क्या आपके बच्चे भी करने लगे हैं चोरी, इस तरह छुडाएं उनकी यह गलत आदत

यह तो सभी जानते हैं कि चोरी एक बुरी आदत है और अपराध की श्रेणी में आता हैं। लेकिन बच्चों को कहां इसके बारे में कुछ पता होता हैं और वे चंचल मन के चलते कई बार घर या स्कूल में कुछ चोरी करते हुए पकड़ में आ जाते हैं। ऐसे में पेरेंट्स की जिम्मेदारी बनती हैं कि वे बच्चों को सिखाएं कि यह गलत आदत हैं। बच्चों में यह आदत कई बार सख्ती की वजह से तो कई बार संगत की वजह से भी आती हैं। ऐसे में बच्चों के साथ सख्ती से पेश आने की जगह उन्हें समझाने की जरूरत हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बच्चों में चोरी की गलत आदत को दूर करने में मदद करेंगे। क्या करें अगर चोरी करते हुए पकड़ लें अगर आप कभी भी बच्चों को किसी चीज की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लेते हैं, तो सबसे पहले आपको उन्हें ये विश्वास दिलाना चाहिए कि अगर उन्होंने आपसे वो चीज मांगी होती, तो आप उन्हें जरूर देते। दरअसल बच्चे अक्सर चोरी इसीलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मांगने पर वो चीज उन्हें नहीं मिलेगी। अगर बच्चा खाने की चीज चोरी करता है, तो आप उसके द्वारा चोरी की गई चीज को उसे प्यार से खाने के लिए दें और खाने के बाद समझाएं। अगर बच्चा पैसे या सामान की चोरी करता है, तो आप उसे वो सामान दे दें और फिर उसे अपने पास बिठाकर समझाएं।


बच्चे को डांटें या मारें नहींअक्सर चोरी करते हुए पकड़ने पर लोग बच्चों को मारने और डांटने लगते हैं। इससे बच्चों में नकारात्मक विचार आने लगते हैं। इसलिए बच्चों को डांटना या मारना नहीं चाहिए। उन्हें बिठाकर समझाने से आप ज्यादा बेहतर तरीके से उनके मन में सही फैसले का चुनाव करने की समझ पैदा कर सकते हैं।बच्चे को उसकी गलती का एहसास दिलाएं बच्चे को बिठाकर समझाते हुए बताएं कि चोरी करना क्यों गलत है और चोरी करके उसने एक बड़ी गलती की है। बच्चे में सकारात्मक डर पैदा करने के लिए आप देश में चोरी के कानून को एक्सप्लेन कर सकते हैं, जिससे उन्हें समझ आएगा कि चोरी करने पर उनके साथ बुरा हो सकता है। कुल मिलाकर बच्चों को वही बातें बताएं, जो तथ्यात्मक और भावनात्मक रूप से सही हों।

बच्चे से माफी मांगने को कहेंअगर बच्चे को आप चोरी करते हुए पकड़ते हैं, तो आप उसे समझाने के बाद उससे माफी मांगने के लिए जरूर करें। अपनी गलती की माफी मांगना वैसे भी एक अच्छी आदत है और दूसरी बात ये है कि माफी मांगने से बच्चे को आत्मसम्मान के नुकसान का एहसास होता है, जिससे वो अगली बार चोरी करने से पहले जरूर सोचेंगे।आप खुद में करें ये बदलाव अगर आपका बच्चा चोरी करते हुए पकड़ा जाता है, तो आपको अपनी आदतें भी सुधारने की जरूरत है। बच्चे अक्सर तभी चोरी करते हैं, जब आपके और बच्चे के बीच में भरोसे की कमी होती है। इसलिए हमेशा बच्चे से बात करते रहें और उसे भरोसा दिलाएं कि आप उसके साथ हर परिस्थिति और हर दशा में खड़े हैं। उन्हें यह भी बताएं कि अपने जरूरत की सभी चीजें उन्हें आपसे या परिवार के दूसरे सदस्यों से मांगनी चाहिए, चोरी नहीं करनी चाहिए।दूसरी बात यह है कि बच्चे को घर में मौजूद चीजों और खाने-पीने की चीजों को इस्तेमाल करने के लिए बहुत अधिक सख्ती न बरतें। इससे भी बच्चों में चोरी की आदत बनती है। अगर आप बच्चों को कोई चीज नहीं देना चाहते हैं, तो उन्हें इसका सही कारण या नुकसान बताएं, ताकि वो भी आपका पक्ष समझ सकें।

अन्य समाचार