कोविड-19: भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 60 लाख के पार!

देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 60 लाख कछ पार पहुंच चुकी है।

प्रभात खबर पर छपी खबर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 82000 नये केस सामने आए हैं, वहीं इस वायरस से अब तक तकरीबन 50 लाख लोग ठीक भो चुके हैं। कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 1000 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82,170 नए मामले सामने आए और 1,039 मौतें हुईं।
देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 60,74,703 हो गई है जिसमें 9,62,640 सक्रिय मामले, 5,01,6521 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट मामले और 95,542 मौतें शामिल हैं।
विश्व भर में 10 लाख की मौत- अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में कोरोनोवायरस के 32,925,668 मामले सामने आए हैं।
इस वायरस से मरने वालों की संख्या 10 लाख से अधिक है। वहीं अमेरिका वायरस की संख्या मामले में अभी भी शीर्ष है।
राजधानी दिल्ली में 3292 नये केस- दिल्ली में 3292 नए कोरोना मामले, 3739 रिकवर/ डिस्चार्ज/माइग्रेटेड और 42 मौतें रिपोर्ट हुईं। राज्य में कुल मामले 2,71,114 हुए जिसमें 2,36,651 रिकवर/ डिस्चार्ज/माइग्रेटेड और 5235 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 29,228 पर हैं।
बिहार में अबतक 888 की मौत- बिहार में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91 प्रतिशत से अधिक है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है।
सूबे में कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1527 नये मामले सामने आये हैं। जबकि सूबे में अभी एक्टिव केस की संख्या 13456 है। वहीं कुल 888 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है।
वहीं एक सवाल के जवाब के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा है कि आईसीएमआर के दूसरे सीरो सर्वेक्षण से संकेत मिलता है कि भारत की आबादी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने से दूर है, लिहाजा संक्रमण से निपटने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने की जरूरत है।

अन्य समाचार