देश में प्रति दिन कोरोना वायरस के 80 हजार से 90 हजार के बीच मामले दर्ज किए जा रहे हैं। किन्तु राहत ही बात यह है कि रोज़ाना कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की तादाद भी बढ़ रही है।
न्यूज़ ट्रैक पर छपी खबर के अनुसार, अबतक देश में कोरोना वायरस को 50 लाख से अधिक लोग मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं आज देश में कोरोना वायरस के 82 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की तादाद 60 लाख 74 हजार के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82,170 मामले दर्ज किए गए हैं और एक दिन में 1039 लोगों की जान गई है।
इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 60,74,703 हो गई है। जिसमें 9,62,640 सक्रीय मामले हैं। जबकि राहत की बात यह है कि देश में 50,16,521 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 95,542 लोगों की जान जा चुकी है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 27 सितंबर तक 7 करोड़ 19 लाख 67 हजार 230 (7,19,67,230) सैम्पल्स टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें 27 सितंबर को 7,09,394 टेस्ट हुए हैं।