बिहार : कोरोना महामारी के बीच सभी स्कूल बंद पड़ गए थे. ऐसे मे अब शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राज्य के सरकारी विद्यालय सोमवार से खुल जायेंगे. स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों से विभिन्न विषयों में मार्गदर्शन लेने स्कूल आ सकते हैं. सभी स्कूलों को सैनिटाइज करा दिया गया है. ताकि स्कूलों मे आने वाले बच्चे को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े.
साथ ही कुछ शर्तों के साथ ही स्कूलों में सिर्फ नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र और कर्मचारी ही आ सकेंगे. यहां भी छात्र-छात्राओं को स्कूल आने के लिए अभिभावक की सहमति लेनी जरुरी होगी. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं को फिर से खोलने की अनुमति दी है ताकि छात्र अपने माता-पिता की लिखित सहमति के साथ शिक्षकों से मार्गदर्शन ले पाएं.
इसी बीच दूसरी तरफ शहर के ज्यादातर स्कूलों ने बताया कि अभिभावक अभी बच्चों को स्कूल भेजने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. साथ ही शहर के विभिन्न स्कूलों में कंपार्टमेंटल परीक्षा का सेंटर भी है. इस वजह से भी अभी सीनियर बच्चों को स्कूल आकर डाउट क्लियर करने की सुविधा नहीं मिल रही है. कुछ स्कूलों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने व फर्स्ट टर्म एग्जाम होने के बाद बच्चों को स्कूल आकर शिक्षकों से सलाह लेने की अनुमति दी जायेगी.
स्कूल के जाने से पहले साथ ही कुछ शर्तों के साथ नियमों का पालन करना होगा. ताकि बच्चों को किसी भी सक्रंमण से बचाया जा सके. इसी के साथ सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए स्कूल कैम्पस के अंदर निशान बनाए गए हैं. इसके अलावा, ग्यारहवीं कक्षा में छात्रों का पंजीकरण भी होगा. चूंकि सरकारी अधिकारियों को स्कूल में मतदान कार्य के लिए प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है, इसलिए चुनाव के समापन के बाद ही कक्षाएं शुरू होंगी.