अधिवक्ता पर स्वर्ण व्यवसायी ने की ताबड़तोड़ फायरिग

औरंगाबाद । नगर थाना क्षेत्र के बराटपुर अखाड़ा मोहल्ला में रविवार शाम अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा पर फायरिग करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में अधिवक्ता के द्वारा नगर थाना में आवेदन दी गई है। मोहल्ले के अशोक गुप्ता (मोती सोनार) के पुत्र चंदन कुमार समेत अन्य पर फायरिग करने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना पर नगर थाना पुलिस मोहल्ले में पहुंची और घटना की तहकीकात की है। प्रभारी नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार नगर ने बताया कि अधिवक्ता के द्वारा आवेदन दी गई है। आवेदन में फायरिग की बात कही गई है। फायरिग मामले की जांच की जा रही है। चंदन को खोजा गया पर नहीं मिला। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली जा रही है। मामले में जो सच्चाई होगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि उनके घर के पास कूड़ादान रखा गया है। घर के पास की सड़क का निर्माण नगर पालिका के द्वारा कराया जाना है। कूड़ेदान में चंदन कुमार एवं सिपल कुमार सोनी के घर का कूड़ा डाला जाता है। सड़क बनने के कारण दोनों को अपने घर के पास के कूड़ेदान में कूड़ा फेंकने की बात कही गई तो चंदन के अलावा उसके अन्य भाइयों ने गाली गलौज करते हुए फायरिग की। चंदन समेत अन्य आरोपितों ने जान मारने की धमकी देते हुए फायरिग की। अधिवक्ता ने मोहल्ले के नागरिकों को गवाह बनाया है। हालांकि स्वर्ण व्यवसायी के परिवार ने पुलिस के समक्ष फायरिग की घटना से इंकार किया है।

जीटी रोड पर महाजाम, तड़पते रहे राहगीर और मरीज यह भी पढ़ें
दो दिन पहले हुई थी ब्रह्मर्षि चौक पर फायरिग
औरंगाबाद : शहर में फायरिग की घटना आम हो गई है। दो दिन पहले नगर थाना के ब्रह्मर्षि चौक के पास दो गुटों में विवाद हुआ था। विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई थी। हंगामा होने लगा तो फायरिग हुई। फायरिग के बाद हंगामा करने वाले अपराधी भाग निकले परंतु उनकी बाइक छूट गई। बाइक को पुलिस ने बरामद किया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। जांच के नाम पर मामले को दबा दिया गया। बताया जाता है कि कर्मा रोड से विवाद शुरू हुआ और ब्रह्मर्षि चौक पर हंगामा होने लगा। प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार हंगामा की बात स्वीकार करते हैं परंतु फायरिग की घटना से इंकार किया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार