समस्तीपुर एवं बेगूसराय पुलिस मिलकर रोकेंगे अपराध

समस्तीपुर। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर अब सीमावर्ती जिला के पुलिस अपराध और अपराधियों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई करेंगे। रोसड़ा थाना परिसर में रविवार की शाम हुई रोसड़ा एवं बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में कई विषयों पर विस्तार से चर्चा के बीच इसकी कार्ययोजना भी तैयार की गई। अध्यक्षता करते हुए रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर ने विभाग से प्राप्त निर्देशों का हवाला देते हुए उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर नकेल कसने को ले यह योजना बनाई गई है। सीमावर्ती थाना के पदाधिकारियों द्वारा अपराधियों की सूची के साथ-साथ फरार वारंटी आदि के भी नामों का आदान प्रदान किया गया है। जिससे कि कार्रवाई करने में सहूलियत हो सके। उन्होंने कहा कि सीमा पर चेक पोस्ट लगाए जाएंगे, जहां सीमावर्ती दोनों थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संयुक्त रूप से छापामारी भी की जाएगी। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल एस के सिंह, रोसड़ा थाना के इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय एवं मंझौल के इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अलावा विभूतिपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार भारती, हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, बेगूसराय के छौराही थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष कुमार पल्लव एवं खोदावंदपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावा स्थानीय पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मंडल, हारून रशीद, राज किशोर सिंह एवं अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार