समस्तीपुर। स्थानीय थाना परिसर में रविवार को अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी एवं थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र की देखरेख में कांड संख्या 23/20 में जब्त 750 एमएल का 44 बोतल, 375 एमएल का 1343 बोतल व 180 एमएल का 6720 बोतल कुल 8107 अंग्रेजी शराब की बोतल को जेसीबी से विनष्ट किया। मौके पर दारोगा महानन्द सोरेन, शिव कुमार त्रिपाठी, गौरव प्रसाद,शशि भूषण प्रसाद सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
हसनपुर,संस : थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बरामद अंग्रेजी शराब की 4590 बोतल को रविवार को अंचलाधिकारी आनंदचंद्र झा की मौजूदगी में पुलिस द्वारा विनिष्ट किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी ने बताया कि थाना कांड संख्या-187/20 का 14 बोतल, कांड संख्या-267/19 का 7 बोतल,कांड संख्या-156/20 का 2192 बोतल, कांड संख्या-182 /20 का 288 बोतल एवं कांड संख्या-197/20 का 5 बोतल को न्यायालय के आदेश पर अंचलाधिकारी की मौजूदगी में विनिष्ट किया गया है। मौके पर अवर निरीक्षक अजित कुमार, विजय सिंह आदि मौजूद थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस