रोमांटिक कॉमेडी में दिखेंगे अंश बागरी

मुम्बई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता अंश बागरी अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज लव का पंगा को लेकर खासे रोमांचित हैं।इस वेब सीरीज में अंश दिल्ली में पले-बढ़े एक हरियाणावी युवा सुमित की भूमिका में दिखेंगे। अपने सोलो ट्रिप के दौरान सुमित की मुलाकात एक आधुनिक लड़की (जिसे आशा नेगी ने निभाया है) से मिलते हैं और फिर दोनों के बीच प्यार की कहानी शुरू होती है।

इस वेब सीरीज की शूटिंग मनाली में हुई है।
इस वेब सीरीज के लिए अंश खासतौर पर गिटार सीख रहे हैं।
अंश को इससे पहले टीवी शो-दिल तो हैप्पी है जी, में देखा गया था।
-आईएएनएस
जेएनएस

अन्य समाचार