समस्तीपुर। मुख्य चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। शनिवार को थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व में कई चौक-चौराहे पर पुलिस ने वाहन व मास्क चेकिग अभियान चलाया। जिसमें वाहन चालकों से 10 हजार और बिना मास्क लगाए लोगों से 12 सौ रुपये राजस्व की वसूली की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के संयुक्त आदेश पर सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। जो विधानसभा चुनाव तक अनवरत जारी रहेगा।
मारपीट कर दंपती को किया जख्मी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस