नई दिल्ली : केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह आज पर्यटन दिवस के मौके पर 'डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2020' कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. बता दें कि अमित शाह पूर्वोत्तर परिषद परिषद के अध्यक्ष भी हैं. डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय का एक कैलेंडर इवेंट है जिसे पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों के करीब लाने और राष्ट्रीय एकीकरण को मजबूत करने के उद्देश्य से यह संकल्पित किया गया है. इसी उद्देश्य से आज ग्रह मंत्री इस कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे.
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नॉर्थ-ईस्ट की संस्कृति का जश्न देश के दूसरे हिस्सों में मनाना और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है. इस साल 'डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2020' कार्यक्रम की थीम 'उभरता हुआ रमणीय स्थल' रखी गई है. साथ ही खास बात यह है कि यह कार्यक्रम आज 'विश्व पर्यटन दिवस' (World Tourism Day) के मौके पर शुरू हो रहा है. ताकि इस दिन को ओर खास बना दिया जाए.
कार्यक्रम मे पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह इस आयोजन में सम्मानित अतिथि होंगे. डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट 2020 का थीम "द इमर्जिंग डिलेक्टिव डेस्टिनेशंस" है जो सेक्टर के गति पकड़ने पर पर्यटन स्थलों को मजबूत और अधिक आकर्षक बनाने की बात करता है
आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, "डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट 2020" का एक यह भी प्रयास है, अब लोग विदेश में कहीं भी जाने के बजाय भारत के सभी रमणीय और आनंदमय स्थानों का भ्रमण करें. उन्होंने कहा कि, लोगों को स्थानीय यात्राएं करनी चाहिए, स्थानीय पर्यटन स्थलों को देखना चाहिए और साथ ही स्थानीय चीज़ों का अंवेषण करने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे कि स्थानीय पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.