वैज्ञानिकों ने कहा है कि नया कोरोना वायरस म्यूटेट हो रहा है. म्यूटेट होने का मतलब है वायरस के जेनेटिक मटेरियल में बदलाव. कोरोना वायरस की बदली शक्ल पहले के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है. अमेरिका में किए गए शोध से इसका खुलासा हुआ है. शोधकर्ताओं ने वायरस के 5 हजार से ज्यादा जेनेटिक सिक्वेंस का परीक्षण किया. परीक्षण से पता चला कि वायरस में ऐसे बदलाव आ रहे हैं जो उसे ज्यादा संक्रामक बना रहे हैं.
नया कोरोना वायरस म्यूट्रेट हो रहा
कोरोना वायरस में नया बदलाव मरीजों में ज्यादा वायरल लोड का कारण बन रहा है. हालांकि शोध से ये नहीं पता चला कि कोरोना वायरस का म्यूटेशन पहले से ज्यादा जानलेवा है या नहीं. शोधकर्ताओं का मानना है कि दरअसल वायरस में ऐसे जेनेटिक बदलाव आते हैं.
अमेरिका में होनेवाले शोध में शामिल ह्यूस्टन मेथोडिस्ट हॉस्पीटल के विशेषज्ञों ने बताया कि अन्य वायरस की तुलना में कोरोना वायरस जेनेटिक तौर पर ज्यादा मजबूत हैं जिसकी वजह उसका नकल बनानेवाला प्रूफ रीडिंग मैकेनिज्म है. रोजाना नए मामलों के साथ कोरोना वायरस को अपने अंदर तब्दीली लाने का अवसर मिल रहा है.
शोध के नतीजे ऑनलाइन प्री प्रिंट सर्वर मेडरिक्स डॉट ऑर्ग में प्रकाशित किए गए हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि वैक्सीन की तैयारी पर उसके नतीजे पड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब आबादी की सतह पर इम्यूनिटी बढ़ जाएगी तो उसमें कोरोना वायरस सेंध लगाने का जरिया तलाश करेगा. अगर ऐसा होता है तो हमें फ्लू जैसी परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा.
टेक्सास मेडिकल सेंटर में मार्च के शुरू से अब तक कोरोना वायरस के 30 हजार जिनोम के सिक्वेंस बनाए गए. जिसमें पांच हजार से ज्यादा का परीक्षण किया गया. शोध से साबित हुआ कि ह्यूस्टन के आसपास कोरोना वायरस दो लहरों में फैला. पहली लहर में अमीर और बुजुर्ग लोगों तक पहुंचकर फैला जबकि दूसरी लहर में कम आमदनी वाले समुदाय में नजर आया.
वैज्ञानिकों ने बताया D614G म्यूटेशन
संक्रमण की दूसरी लहर में वैज्ञानिकों ने D614G नाम का म्यूटेशन देखा है जो वायरस की 'स्पाइक' में मौजूद होता है. जिसकी मदद से वायरस हमारी कोशिकाओं में घुस जाता हैं. आम तौर पर वायरस में बदलाव उस वक्त आता है जब उससे कोशिका के अंदर जिनोम की नक्ल बनाने में गलती हो जाती है.
देसी घी और पानी कब्ज की तकलीफ से दिलाता है छुटकारा, जानिए किस तरह करेगा जादुई असर
Baldness: गंजे पन से परेशान हैं तो ना हों निराश, बालों की सेहत के लिए अपनाएं यह उपाए