घर में किसी को भी सुखी खाँसी हो तो ये 4 उपाय जरूर करें

खाँसी वैसे तो एक आम समस्या हैं जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती हैं. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो यह गंभीर रूप ले सकती हैं. वैसे तो सूखी खांसी होने कई कारण है.

सबसे ज्यादा आजकल प्रदुषण की वजह से खांसी का प्रकोप बढता जा रहा है.
ऐसे में हमें सेफ्टी के लिए मास्क लगाने चाहिए अगर हम घर से बाहर जा रहे हैं.
हम आपको सुखी खाँसी से राहत पाने के घरेलु उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.

मुलेठी और काली मिर्च
मुलेठी और काली मिर्च के सेवन करने से कैसी भी सुखी खाँसी हो वह ठीक हो जाती हैं.
प्याज का रस - प्याज के रस का सेवन करने से सुखी खाँसी में राहत मिलता हैं.
नमक - नमक को सीधे लिया जाए या पानी के साथ चुटकी भर लिया यह उपाय सुखी खाँसी से छूटकरा दिला देता हैं.

पीपल की छाल - पीपल के छाल का काढ़ा बनाकर सेवन करने से सुखी खाँसी दूर हो जाती हैं.

अन्य समाचार