आखों के फड़कने के क्या कारण है और इसे कैसे ठीक करें

अचानक से कईं बार हमारी आँख फड़कने लग जाती है। पर इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। कईं बार हम इससे शुभ-अशुभ भी सोचने लग जाते हैं। वो बात तो अलग है। बाकी अक्सर मांसपेशियों के संकुचित होने पर ही फड़कती है। हमारी आंखें शरीर के कुछ सबसे संवेदनशील हिस्सों में से एक है इसलिए आखों के मामले में थोड़ी सी लापरवाही भी हमारे लिए कई बार बड़े गंभीर समस्या ला सकती है।




अन्य समाचार