सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की जांच फिलहाल पूरी तरह ड्रग्स कनेक्शन पर आकर शिफ्ट हो गई है. रिया चक्रवर्ती के बाद अब बॉलीवुड के नामचीन चेहरे भी नशे के चंगुल में फंसते दिखाई दे रहे हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से आज मुंबई में एनसीबी की अलग-अलग टीमें पूछताछ कर रही हैं. दीपिका से एनसीबी गेस्ट हाउस तो सारा और श्रद्धा से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ की जा रही है. इस खबर से जुड़े तमाम अपडेट्स जानने के लिए पेज रीफ्रेश करते रहें...
2:57 PM (3 घंटे पहले)एनसीबी ने क्षितिज प्रसाद को किया गिरफ्तार, ड्रग मामले में खोले कई राजPosted by :- priya shandilya
एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में क्षितिज ने कई राज खोले. उन्होंने ड्रग डीलर्स से ड्रग लेने की बात कबूल की है.
1:59 PM (4 घंटे पहले)दीपिका के बाद सारा-श्रद्धा से पूछताछ करेंगे मल्होत्राPosted by :- pallavi
केपीएस मल्होत्रा जो दीपिका से पूछताछ कर रहे थे, मुंबई एनसीबी गेस्ट हाउस से निकल गए हैं. अब वे सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेंगे.
1:17 PM (5 घंटे पहले)दीपिका ने माना उनकी थी ड्रग्स चैटPosted by :- pallavi
दीपिका ने स्वीकार कर लिया है कि जिस ड्रग्स चैट का खुलासा हुआ था वो उन्हीं की थी. दीपिका ने कहा कि इस चैट से अपने सर्किल में डूब मंगाया जाता था. उन्होंने बताया कि डूब यानी भरी हुई सिगरेट वो लोग पीते हैं. हालांकि उन्होंने और बहुत से सवालों पर चुप्पी साध ली है.
1:14 PM (5 घंटे पहले)दीपिका ने सवालों पर साधी चुप्पीPosted by :- pallavi
ड्रग्स के कुछ सवालों पर दीपिका पादुकोण ने चुप्पी साध ली है. साथ ही बताया जा रहा है कि जब एनसीबी ने उनसे पूछा कि क्या आप ड्रग्स लेती हैं तो उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब एनसीबी को नहीं दिया है.
1:06 PM (5 घंटे पहले)एनसीबी दफ्तर पहुंची सारा अली खानPosted by :- pallavi
सारा अली खान एनसीबी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं. दफ्तर में दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर से पहले ही सवाल किए जा रहे हैं. अब सारा अली खान की बारी है. उनसे सुशांत सिंह राजपूत, उनसे दोस्ती, थाईलैंड की ट्रिप और ड्रग्स के बारे में पूछताछ होगी.
12:44 PM (5 घंटे पहले)दीपिका ने नहीं दिए सन्तोषनजक जवाबPosted by :- pallavi
अभी भी दीपिका और करिश्मा को आमने सामने बैठा कर पूछताछ जारी है. एनसीबी के अफसरों ने कई कड़े सवाल दोनों के आगे दागे हैं. बताया जा रहा है कि दीपिका ने कुछ सवालों के सन्तोषनजक जवाब नहीं दिए हैं.
12:11 PM (6 घंटे पहले)सारा और श्रद्धा से इस बारे में होगी पूछताछPosted by :- pallavi
सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 16/20 केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जो कि सुशांत सिंह राजपूत का केस है. इन दोनों से समीर वानखेड़े और एक महिला कांस्टेबल और एक और अफसर पूछताछ करेंगे. दोनों से सुशांत की आइलैंड पार्टी, सीबीडी ऑइल और ड्रग्स के बारे में पूछताछ होगी.
11:52 AM (6 घंटे पहले)एनसीबी दफ्तर में श्रद्धा कपूरPosted by :- pallavi
श्रद्धा कपूर एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई हैं. यहां उनसे ड्रग्स मामले में पूछताछ शुरू होने जा रही है.
11:26 AM (6 घंटे पहले)लीगल टीम से सलाह ले रही सारा
सारा और श्रद्धा दोनों अपनी लीगल टीम से सलाह मशवरा ले रही है, जिसके लिए दोनों ने एनसीबी से समय मांगा है. एनसीबी ने दोनों को इजाजत दे दी है. सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ लीगल टीम से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सलाह ले रही हैं.
10:53 AM (7 घंटे पहले)12.30 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंचेंगी साराPosted by :- pallavi
सारा अली खान ने एनसीबी ऑफिस पहुंचने के लिए थोड़ी और महौलत मांगी है. अब वे दोपहर में 12.30 बजे एनसीबी के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचेगी.
10:53 AM (7 घंटे पहले)एनसीबी ऑफिस पहुंचीं करिश्मा प्रकाशPosted by :- priya shandilya
दीपिका पादुकोण के बाद अब उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी ऑफिस पहुंच चुकी हैं. करिश्मा से शुक्रवार को भी एनसीबी ने पूछताछ की थी. अब दोबारा शनिवार को उन्हें दीपिका के सामने बैठाकर सवाल किए जा सकते हैं.
10:48 AM (7 घंटे पहले)एनसीबी के पास है दीपिका का फोनPosted by :- pallavi
बताया जा रहा है कि केपीएस महलोत्रा और उनकी टीम के अफसरों के अलावा एनसीबी की एक महिला अफसर भी इंटेरोगेशन रूम में मौजूद है. दीपिका पादुकोण का मोबाइल फोन एनसीबी ने अलग रखवा लिया है. करिश्मा, जया और दीपिका की ड्रग चैट को लेकर सीधा सवाल किए जा रहे है.
10:38 AM (7 घंटे पहले)एनसीबी की SIT कर रही दीपिका से पूछताछPosted by :- Monika Gupta
एनसीबी की 5 सदस्यीय टीम दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर रही है. वहीं थोड़ी देर में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर पहुंचने वाली हैं. सारा और श्रद्धा से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ हो सकती है.
10:04 AM (8 घंटे पहले)दीपिका से पूछताछ शुरूPosted by :- Monika Gupta
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से एनसीबी गेस्ट हाउस में पूछताछ शुरू हो गई है. खबरें हैं कि दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा को भी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. दीपिका पादुकोण अपना बयान टाइप्ड फॉर्मेट में देंगी, वो पेपर पर लिखकर स्टेटमेंट नहीं देंगी. दीपिका बोलेंगी और एनसीबी के अफसर टाइप करेंगे जो भी दीपिका बोलेंगी.
9:52 AM (8 घंटे पहले)दीपिका पहुंचीं एनसीबी गेस्ट हाउसPosted by :- Monika Gupta
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण NCB गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं. दीपिका से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल-जवाब किए जाएंगे.
9:05 AM (9 घंटे पहले)NCB दफ्तर पहुंचे समीर वानखेड़ेPosted by :- Monika Gupta
समीर वानखेड़े NCB दफ्तर पहुंच गए हैं. समीर वानखेड़े सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेंगे. सारा और श्रद्धा को 10.30 बजे बुलाया गया है.
8:36 AM (9 घंटे पहले)मुंबई पुलिस ने लगाए बैरिकेड्सPosted by :- Monika Gupta
मैन रोड से एनसीबी गेस्ट हाउस तक, दीपिका पादुकोण से जहां पूछताछ की जाएगी, वहां मुंबई पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि दीपिका को सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दीपिका पादुकोण से एनसीबी गेस्ट हाउस में पूछताछ होनी है. जबकि सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ की जाएगी.
8:21 AM (10 घंटे पहले)सारा की प्राइवेट सिक्योरिटी कर रही रेकीPosted by :- Monika Gupta
एक्ट्रेस सारा अली खान आज 10.30 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी. सारा के एनसीबी दफ्तर पहुंचने से पहले सारा की प्राइवेट सिक्योरिटी एनसीबी ऑफिस की रेकी कर रही है.
8:05 AM (10 घंटे पहले)सारा को सुबह 10.30 बजे बुलायाPosted by :- Monika Gupta
एक्ट्रेस सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से आज एनसीबी पूछताछ करेगी. एनसीबी ने सारा और श्रद्धा को सुबह 10.30 बजे बुलाया है. दोनों एक्ट्रेस से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर पूछताछ की जाएगी.
7:40 AM (10 घंटे पहले)दीपिका-करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ Posted by :- Monika Gupta
शुक्रवार को दीपिका की मैनेजर करिश्मा से एनसीबी ने पूछताछ की. उनसे आज फिर पूछताछ की जाएगी. दीपिका पादुकोण को आमने-सामने बैठाकर एनसीबी पूछताछ करेगी.
7:40 AM (10 घंटे पहले)दीपिका-करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ Posted by :- Monika Gupta
शुक्रवार को दीपिका की मैनेजर करिश्मा से एनसीबी ने पूछताछ की. उनसे आज फिर पूछताछ की जाएगी. दीपिका पादुकोण को आमने-सामने बैठाकर एनसीबी पूछताछ करेगी.
7:36 AM (10 घंटे पहले)NCB ने 10 बजे दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए बुलायाPosted by :- Monika Gupta
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने शनिवार सुबह 10 बजे बुलाया है. बता दें कि दीपिका की करिश्मा संग ड्रग्स चैट वायरल हुई थी. इस व्हाट्सएप चैट में दीपिका ड्रग्स को लेकर बात करती नजर आईं. खबरें हैं कि जिस व्हाट्सएप ग्रुप में दीपिका और करिश्मा बातें कर रही थी, दीपिका उस ग्रुप की एडमिन थीं.