किसानो का अपमान करने के आरोप में कंगना रनौत पर एक और केस दर्ज हुआ !Related Story

किसानो का अपमान करने के आरोप में कंगना रनौत पर एक और केस दर्ज हुआ !

अदिति त्यागी - बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर ही अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इन दिनों वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर किसानों को लेकर ट्वीट किया था। कंगना के खिलाफ कर्नाटक की एक कोर्ट में मामला (Case) दर्ज किया गया है।

प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी. https://t.co/ni4G6pMmc3

कर्नाटक की तुमकुर की एक कोर्ट में कंगना के खिलाफ केस दायर हुआ है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों का अपमान किया है और उनकी तुलना आतंकवादियों से की है। कंगना ने अपने हालिया ट्वीट में कृषि बिल को लेकर जिक्र किया था और लिखा था,'' प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी ''

Here’s everything you want to know about #Farmersbill2020 this blog very nicely deconstructs it and covers everything about it. Even a simpleton will get this read it and know everything for yourself don’t go by hearsay and rumours #SpeakUpForFarmers https://t.co/oCv0dLb49m

बताते चलें कि इस समय देशभर में कई किसान संगठन कृषि बिल का जमकर विरोध कर रहें हैं। 25 सितम्बर को देश भर में किसान और राजनीतिक संगठनों ने भारत बंद रखा था। इसका कई राज्यों में व्यापक असर दिखा था। कंगना पिछले कुछ दिनों से लगातार मुसीबतों का सामना कर रही हैं और अब उनके सामने एक और मुश्किल आ गई है।

Related Story

अन्य समाचार