फिल्म मेकर अशोक पंडित की मां का 82 साल की उम्र में निधनRelated Story

फिल्म मेकर अशोक पंडित की मां का 82 साल की उम्र में निधन

अदिति त्यागी - साल 2020 ने बॉलीवुड को कई झटके दिए हैं। बॉलीवुड से कई हस्तियों का निधन हो गया। इसी बीच बॉलीवुड निर्माता अशोक पंडित(Ashok Pandit) की मां निर्मला पंडित का शनिवार 26 सितंबर को निधन हो गया है । अशोक की मां 82 साल की थीं । अशोक पंडित की मां ने मुंबई स्थित अपने घर पर अपनी आखिरी सांस ली। प्रोड्यूसर अशोक ने खुद अपनी मां के निधन की खबर ऑनलाइन शेयर की है ।

Grieved to inform you that our beloved mother Maa #NirmalaPandit attained moksha on 26th Sep, 2020 at 12:37 am.Given the current pandemic situation, kindly stay at ur respective homes & pray for her peaceful antim yatra. ??ॐ शांति। pic.twitter.com/V4Qqym3loh

अशोक ने अपने ट्विटर के सहारे लिखा - "आपको सूचित करने के लिए दुखी हूँ कि हमारी प्यारी मां निर्मला पंडित 26 सितंबर, 2020 को 12:37 बजे स्वर्ग सिधार गयी हैं।" वो एक ऐसी शख्सियत थीं, जिन्होंने हर किसी की मदद की और बाहें खोलकर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे महामारी के चलते अपने घर से ही उनकी मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें ।
बता दें कि अशोक पंडित एक प्रमुख निर्माता हैं जिन्होंने चार्ज शीट जैसी फिल्मों और टेलीविजन सीरीज का निर्माण किया है -जैसे ,निर्दोष या दोषी? (2020), द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (2019), वीरगति (2019) के अलावा और भी अन्य। उन्होंने तेरा क्या होगा जॉनी (2009), सी कंपनी (2008) जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। अशोके पंडित ने फिल्मों की एक व्यूह रचना भी निर्देशित की है।

Related Story

अन्य समाचार