अंकिता लोखंडे का पुराना वीडियो वायरल, कहा- सुशांत पर निकालती हूं अपना गुस्साRelated Story

अंकिता लोखंडे का पुराना वीडियो वायरल, कहा- सुशांत पर निकालती हूं अपना गुस्सा

अदिति त्यागी - सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput )की मौत के बाद लगातार उनके फैन्स उनकी मौत पर से पर्दा उठाने की मांग कर रहें हैं। देश की तीन बड़ी एजेंसी सुशांत मौत मामले की जांच में जुटी हुई हैं। सुशांत की मौत के इतने समय बाद भी उनके फैन्स उन्हें बहुत याद करते हैं और आये दिन उनसे जुड़े पुराने फोटो और वीडियो वायरल करते रहते हैं। अब हाल ही में , सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande ) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने की वजह है कि वीडियो में अंकिता बता रही हैं वो अपना सारा गुस्सा सुशांत पर उतारतीं हैं।

Sushant Ankita were the cutest together. Watch this old video of Ankita talking about Sushant with Shekhar Suman ❤️❤️❤️❤️ . . . . . . . . . #bollywoodnews #houseoftag #sushantsinghrajputslays #sushholic #sushantsinghrajputfans #sushantsinghrajput_forever #ssrians #sushantsinghrajput #justiceforsushantsinghrajput #justiceforsushant #justiceforssr #nepotism #boycottkaranjohar #boycottbollywood #rheachakraborty #rhea_chakraborty #ankitalokhande #sushantsingh #sushantsinghrajputfc #ishkaransinghbhandari #warriors4ssr #GlobalPrayers4SSR #CBIForSSR #shwetasinghkirti #Flag4SSR #kanganaranaut #SatyagrahforSSR #Justice4SSRIsGlobalDemand #lokhandeankita #shekharsuman
A post shared by The House of Tag. (@houseoftag_official) on Sep 17, 2020 at 8:21am PDT

दरअसल वायरल हुए इस वीडियो में अंकिता शेखर सुमन के शो पर बातचीत करती नजर आ रही हैं। हालांकि वायरलहुआ ये वीडियो काफी पुराना है। वीडियो में अंकिता शेखर के पूछे गए सवाल कि आपको जो गुस्सा आता है, इसको किस तरह और किस पर निकालती हो? पर जवाब दे रही हैं कि सच बताऊ तो सुशांत, मैं अपना सारा गुस्सा उस पर ही निकालती हूं। वायरल हुए इस वीडियो में अंकिता ने सुशांत के साथ शादी की बात भी की और वो कह रही हैं कि मैं प्रॉमिस करती हूं कि हम दोनों अगले साल शादी कर लेंगे क्योंकि हमारा पवित्र रिश्ता बहुत स्ट्रांग है। अंकिता ने अपने और सुशांत के प्यार को लेकर भी बताया कि वो दोनों एक -दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब वायरल होते देखा जा सकता हैं।

Related Story

अन्य समाचार