आज भी पुरे विश्व में COVID-19 महामारी ने अपना कहर जारी रखा है. ऐसे में ठीक वैक्सीन की तलाश न होने तक सामाजिक दुरी, मास्क पहनना, हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना तथा इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाना बहुत ही आवश्यक है. COVID-19 महामारी के कारण सैनिटाइजर्स हमारी जिंदगी का एक जरूरी भाग बन गए हैं. सैनिटाइजर को हम COVID-19 वायरस से लड़ने के लिए ढाल के रूप में उपयोग करते हैं.
वही COVID-19 संकट से पूर्व जब हम कार्य पर जाते थे या यात्रा कर रहे होते थे तब हम सैनिटाइजर का उपयोग करते थे. COVID-19 वायरस के फैलने के पश्चात् से प्रतिदिन सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ती जा रही है. कुछ कंपनियों ने इन हालातों का फायदा उठाना शुरुआत कर दिया है. सैनिटाइजर के नाम पर कई झोल तथा मिलावटी उत्पाद मार्केट में विक्रय किए जा रहे हैं. वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में कई प्रकार के सैनिटाइजर प्राप्त हो रहे हैं, जिनमें कुछ दावा करते हैं कि वह 99.9 फीसदी तक वायरस मार सकते हैं. वहीं कुछ कहते हैं कि उनका सैनिटाइजर स्मेल वाला है.
वहीं कई कंपनियों का बोलना है कि उनका सैनिटाइजर अल्कोहल बेस्ड है. COVID-19 वायरस से बचने के लिए हम सभी अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. परन्तु क्या आपने सोचा है कि आप उचित सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं या नहीं. क्या सैनिटाइजर का कोई दुष्प्रभाव भी होता है? क्या सैनिटाइजर आपकी स्किन को सूट करते हैं? दरअसल इस वक़्त बाजार में कई घटिया तथा मिलावटी सैनिटाइजर प्राप्त हो रहे हैं. ऐसे में ये सभी प्रश्न लाजमी हैं. वही मुंबई के एक स्कीन रोग एक्सपर्ट डॉ बिंदू स्टालेकर कहते हैं- व्यक्तियों को सैनिटाइजर क्रय करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए. सैनिटाइजर में इथाइल अल्कोहल की मात्रा 70 फीसदी से अधिक हो तो अच्छा है. कई बार अल्कोहल हाथों को ड्राई बना सकता है. इसलिए ग्लिसरीन वाला सैनिटाइजर अच्छा रहता है. साथ ही जिन्हें अक्सर एलर्जी हो जाती है, उन्हें स्मेल वाले सैनिटाइजर का उपयोग नहीं करना चाहिए. इसी के साथ इन चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है.