कई बार हमें घर में कुछ अजीब घटनाएं होती दिखाई देती है जिनका कोई उपाय भी नजर नहीं आता है। यब हमारे मन में विचार आता है कहीं भूत-प्रेत तो नहीं है। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिला है की भूत प्रेत होते है। पर जिस प्रकार हम ईश्वर को बिना देखे उसके होने पर विश्वास करते है उसी प्रकार भूत-प्रेत या आत्मा को भी नहीं देख पाते हैं। इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
कैसे जानें आपके आसपास ही कोई आत्मा है:
बतादें की अगर आपके घर में लगी घड़ी एक ही समय पर ही बार-बार रूकने लगे तो इसका ये मतलब हो सकता है कि आपके घर पर किसी आत्मा का साया है और वह कुछ कहना चाहती है।
कभी कभी अचानक से अगर आपको कहीं घूमते हुए सुनसान जगह पर अचानक परफ्यूम की खुशबू आने लगे, तो यह आत्माओं की मौजूदगी का संकेत है.।
गर्मी के मौसम में बिना कारन ही आपको ठंड लगने लगे और आपके शरीर का तापमान गिरने लगे तो यह समझ जाए कि आपके अलावा वहां और भी कोई है।
आपको लगातार ऐसा आभास हो की कोई आपका नाम पुकार रहा है तो यह समझ जाना चाहिए की आपके आस पास कोई आत्मा है। ऐसी आवाजें अकसर अच्छी आत्माएं देती हैं
#Bizarre news
#Vastu Tips
#Bhoot