रिपोर्ट आने से पहले ही किया अंतिम संस्कार, निकले संक्रमित, देर रात 5वीं मौत

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से जहां फिर से पांच मौतें हुई हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य जो तैयारियां की जा रहीं हैं वह सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई हैं। शहर में बनाए गए कन्टोमेट क्षेत्र में न तो नमूने लिए जा रहे हैं और न कंटोनमेंट क्षेत्र में होने वाली मौतों पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी के चलते गुरुवार को फिर से एक बड़ी लापरवाही सामने आई। 72 वर्ष के एक बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गई, उसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट संक्रमित आई है। रिपोर्ट आने के पहले ही अंतिम संस्कार भी हो गया, जिसमें 50 से ज्यादा लोग जुटे थे।

फालका बाजार निवासी 72 वर्षीय ओम प्रकाश लखेरा को पिछले चार दिनों से बुखार आ रहा था। इसी के चलते वह अपनी पत्नी व बेटे के साथ गत दिवस मुरार जिला अस्पताल पहुंचे और अपना, 66 वर्षीय पत्नी व 19 वर्षीय पोते का नमूना दिया और घर चले गए। घर में बुधवार की रात करीब 8 बजे उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ा तो बेटा जयारोग्य लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इतना ही नहीं श्री लखेरा के बेटे ने रिपोर्ट का इंतजार न करते हुए गुरुवार की सुबह करीब 9.30 बजे उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया, जिसमें 100 से अधिक लोग शामिल भी हुए। शाम को आई रिपोर्ट में पता चला कि श्री लखेरा की मौत संक्रमण से हुई है। श्री लखेरा की पत्नी व पोता भी संक्रमित निकला है। इसके अलावा विनय नगर निवासी 55 वर्षीय सावित्री शाक्य की भी मौत हुई है। जबकि 68 वर्षीय अनिल कुमार मंगल व गोले का मंदिर निवासी 67 वर्षीय बाली बाई की मौत दिल्ली में उपचार के दौरान संक्रमण से हुई है। यह पहला मौका नहीं है जब प्रशासन की उदारसीनता के चलते संक्रमित शव के साथ लापरवाही बरती गई हो। इससे पहले अवाड़पुरा निवासी 63 वर्षीय आखिरी बेगम की संक्रमण से मौत होने के बाद परिजनों को शव दफनाने के लिए सौंप दिया गया था। हजीरा निवासी 60 वर्षीय कमला देवी को उपचार के लिए माधव डिस्पेंसरी ले जाया गया । जहां रेपिड टेस्ट में उन्हें संक्रमण निकला l लेकिन भर्ती होने से पहले ही देर रात मौत हो गई। इन मौतों को मिला कर जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 163 पहुंच गई है।
#Coronavirus 
#corona Postive dead body 
#Haryana Coronavirus
#bihar corona virus
#uttar pardeshCoronavirus

अन्य समाचार