बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ बॉक्स कार्यालय पर बहुत ज्यादा हिट साबित साबित हुई थी व लोगों को भी यह फिल्म बेहद पसंद आई थी।लोगों का इंटरेस्ट देखते हुए ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का पार्ट-2 भी बनाया गया, जिसका नाम ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ था। इस फिल्म के दूसरे भाग को भी लोगों ने बेहद पसंद किया था।अब समाचार यह कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी इस फिल्म का तीसरा भाग भी लाने वाले हैं, लेकिन इन सबके बीच एक दुखी करने वाली समाचार सामने आई है।
1 जनवरी 2016 से है लापताअगर आपको याद हो तो, ‘मुन्नाभाई’ में एक सपोर्टिंग एक्टर विशाल ठक्कर का भूमिका जबरदस्त था, जो फिल्म में बार-बार सुसाइड करने का कोशिश करता है व बाद में संजय दत्त यानी मुन्नाभाई उसे अपने अंदाज से समझाने में पास होता है। वही विशाल ठाकुर 2016 से गायब है। हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार विशाल ठाकुर पिछले तीन वर्षों से गायब है व पुलिस अब तक विशाल की कोई भी जानकारी जुटाने में असफल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, विशाल को आखिरी बार 1 जनवरी 2016 को प्रातः काल 11.45 बजे उनकी गर्लफ्रेंड के साथ देखा गया था। .
31 दिसंबर 2015 से नहीं लौटा घर .इससे पहले 31 दिसंबर 2015 को विशाल अपनी मां से फिल्म देखने के लिए 500 रुपये लेकर घर से बाहर निकले थे, व बाद में अपने पिता को कॉल करके यह सूचित किया था कि वह उस रात अपने घर नहीं आएगा, क्योंकि वह पार्टी में जा रहा है। इसके बाद से वह अब तक अपने घर लौट कर पापिस नहीं आया। पुलिस ने विशाल की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की है मगर इससे भी विशाल के बारे में कोई जानकारी पुलिस के हाथों नहीं लगी है।
#Bollywood Movies
#Bollywood Star gossip