जो लोग धार्मिक होते हैं और धर्म में विश्वास रखते हैं वो अपने घरों में भगवान की कई सारी मूर्तियाँ रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं। लेकिन बिना जानकारी के कभी कभी घर में रखी हुई मूर्ति के कारण फायदा से ज्यादा नुकसान होने लगता हैं। आज इसी विषय में शास्त्रों के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे भगवान के कुछ ऐसी मूर्तियों की बारे में जिन मूर्ति को घर पर रखना अशुभ माना जाता हैं इसे घर पर रखने से भगवान खुद रूष्ट हो जाते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से की घर पर भूलकर भी ना रखें भगवान की ऐसी मूर्ति, हो सकता है नुकसान।
अगर आप भगवान महादेव के भक्त हैं और उनकी रोज पूजा करते हैं तो आप उनकी पूजा घरों के बजाय मंदिर में जा कर करें और आप अपने घरों में बड़ा शिवलिंग बिल्कुल भी ना रखें। शास्त्रों में इसे अशुभ माना जाता हैं और बड़ा शिवलिंग रखने से महादेव की कृपा नहीं होती हैं तथा घरों में सुख शांति समाप्त हो जाती हैं। अगर फिर भी आप अपने घरों में शिवलिंग रखना चाहते हैं तो छोटा आकार के रखें जितना आपके अंगूठे का आकार हो। लेकिन बड़ा शिवलिंग घर पर भूलकर भी ना रखें।
घर में इस स्थान पर रखें लौंग होगी पैसो की बारिश
हमेशा महालक्ष्मी के इसी दुर्लभ फोटो की पूजा करनी चाहिए
घर में एक्वेरियम रखने से पहले जरूर जान लें ये बातें
8 घंटे से ज्यादा की नींद बढ़ा देती है मौत का खतरा, पढ़े पूरी…
अगर आप पति पत्नी हैं और घरों में सिर्फ आप दोनों ही रहते हैं तो आप अपने घर में हनुमान जी की मूर्ति भूल कर भी ना रखें। अगर हनुमान जी की पूजा करनी हैं तो मंदिर में जा कर करें। कपल के रूम में हनुमान जी की मूर्ति रखने से जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं तथा पति पत्नी के रिश्तों में खटास आ जाती हैं। साथ ही साथ हनुमान जी की मूर्ति रखने ने जीवन में ख़ुशियाँ नहीं रहती हैं तथा कपल को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता हैं।
शास्त्रों के अनुसार भैरव जी की मूर्ति घरों में भूलकर भी ना रखें। क्यों की भैरव की साधना पूजा से नहीं बल्कि तंत्र मंत्र से किया जाता हैं। अगर आप अपने घरों में भैरव जी की मूर्ति रखते हैं तो आपके घरों से सुख शनि समाप्त हो जाएगी तथा घरों में नकारात्मक चीजों का वास होने लगेगा। साथ ही साथ अगर आपके घर में कोई नौकरी की तलाश में हैं तो उसे असफलता हाथ लगेगी। इसलिए आप ये भूल बिल्कुल भी ना करें और घरों में भैरव जी की मूर्ति ना रखें।