चीन में बने वैक्सीन लेने की होड़ में ब्राजील, इंडोनेशिया और तुर्की सबसे आगे!

कोविड-19 के चीन में विकसित वैक्सीन को पहले पाने वाले देशों में ब्राजील, इंडोनेशिया और तुर्की शामिल है, जहां इस वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण चल रहे हैं।

डेली न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, सिनोवैक डेवलपर के सीईओ यीन वेइदोंग ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
वेइदोंग ने कहा, हमने ब्राजील में 21 जुलाई , इंडोनेशिया में एक अगस्त को और तुर्की में 16 सितम्बर को क्लिनिकल परीक्षण के तीसरे चरण की शुरुआत की है।
हमें बांग्लादेश में भी इसके लिए स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन के पहले लॉट चीन के साथ ही ब्राजील, इंडोनेशिया और तुर्की में वितरित किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि कंपनी पहले से ही वैक्सीन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए एक विनिर्माण संयंत्र का निर्माण कर रही है।
उन्होंने वैक्सीन के अनुमानित लागत की जानकारी देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि इसका मूल्य कई तरह कारकों पर निर्भर करेगा। उन्होंने सिनोवैक वैक्सीन के वर्ष के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद जतायी है।

अन्य समाचार