वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस से लड़ने में एक अत्यधिक प्रभावी एंटीबॉडी की पहचान की है, जिससे प्रभावी टीका बनाने में मदद मिल सकती है।
डेली न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, जर्नल सेल पत्रिका में प्रकाशित शोध के मुताबिक, जर्मन सेंटर फॉर न्यूरोडीजेनेरेटिव एंड चेरिटी यूनिवर्सिटामेडिजिन बर्लिन के वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के खून से 600 अलग-अलग प्रकार की एंटीबॉडी ली।
प्रयोगशाला में प्रत्येक एंटीबॉडी का वायरस पर असर जांचा गया।वैज्ञानिकों ने इन एंटीबॉडी के जरिये फिर एक कृत्रिम एंटीबॉडी का विकास किया।
वैज्ञानिकों ने बताया कि न्यूट्रलाइजिंग कहलाए जाने वाली इस एंटीबॉडी का कोरोना पर असर दिखा।
हालांकि अभी इसपर और परीक्षण किए जाने बाकी हैं पर वैज्ञानिकों का मानना है कि यह एंटीबॉडी रोगाणुओं को कोशिकाओं में प्रवेश करने और प्रजनन करने से रोक सकता है।