पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज जन्मदिन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

नई दिल्ली : आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्मदिन हैं. 1932 में आज ही के दिन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उनका जन्म हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री ने 2004 से 2014 तक केंद्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था. इसके अलावा उनको प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्हें नरसिम्हा राव के शासनकाल 1991 में आर्थिक सुधार करने के लिए जाना जाता है. साथ ही जन्मदिन के मौके पर शनिवार को पीएम ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने और अच्छी सेहत की कामना की। आपको बता दें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को 88 वर्ष के हो गए है।

साथ ही बता दें कि प्रधानमंत्री बनने से पहले, उनका सबसे उज्ज्वल क्षण 1991 में नरसिम्हा राव सरकार के तहत आर्थिक सुधारों में था. वह राव के वित्त मंत्री थे. 1991 के बजट में एक के बाद एक आधुनिक भारत और देश में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के रोडमैप की नींव मनमोहन सिंह ने ही रखी. इसी बीच बचपन में मनमोहन सिंह का वक्त अभावों में गुजरा. लेकिन पढ़ने-लिखने में उन्होंने कभी कोताही नहीं बरती. पाकिस्तान के पंजाब में जिस गाह इलाके में उनका परिवार रहा करता था, वो पिछड़ा इलाका था. गांव में न बिजली थी और न स्कूल. वो मीलों चलकर स्कूल पढ़ने जाया करते थे. किरोसीन से जलने वाले लैंप में उन्होंने पढ़ाई की है. साथ ही मनमोहन सिंह अक्सर कई मौकों पर अपनी कामयाबी के पीछे अपनी शिक्षा का हाथ बताते हैं.
देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, महान अर्थशास्त्री , डॉ० मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ईश्वर आपको स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु प्रदान करें।#HappyBirthdayDrMMSingh #rahulgandhi #welovecongress
डॉ मनमोहन सिंह के जन्मदिन के मौके पर उनको कई नेता-राजनेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी, साथ ही उनकी अच्छी सेहत की भी कामना की. साथ ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जयवीर शेरगिल, रोहन गुप्ता समेत कई हस्तियों ने डॉक्टर मनमोहन सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. देश के मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे. उनका जन्म भारत के विभाजन से पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 26 सितंबर, 1932 को हुआ था.

अन्य समाचार