नई दिल्ली। दुबई में खेले जा रहे t20 IPL के आज के मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने सामने होगी। खास बात यह है कि दोनों की टीमों ने अपने पहले मैच में हार का मुंह देखा था। दोनों को ipl2020 के सीजन की पहली जीत का इंतजार है। ऐसे में देखना होगा कि शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले मैच में आज कौन सी टीम जीत के साथ अपना खाता खोलेगी।
अंक तालिका में दोनों ही टीमें सबसे नीचे हैं। हालांकि नेट रन रेट के हिसाब से सनराइजर्स हैदराबाद (SRK) कोलकाता नाईट राइडर्स से एक पायदान ऊपर है। एसआरके का नेट रन रेट अभी -0.500 है जबकि केकेआर का -2.450 है। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर पहली जीत के लिए पूरा जोर लगा देंगे तो वहीं कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक भी पहली जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाले।
इससे पहले कल खेले गए मैच में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हार का मुंह देखना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों मात खाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि टीम की बल्लेबाजी में कमी है और इसमें सुधार करना होगा। दिल्ली ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य दिया था। चेन्नई 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी।
धोनी ने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि ये हमारे लिए अच्छा मैच था। विकेट धीमी हो गई थी, ओस भी नहीं थी। लेकिन मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजी क्रम में कमी है। हमें इसका पता लगाना होगा। अगले 7 दिन का ब्रेक हमारे लिए इस बात की पता लगाने का मौका देगा।