वाशिंगटन. अमरीकी प्रदेश मैसाचुसेट्स में निर्माणकार्य में लगे एक श्रमिक की मृत्यु ज्यादा मात्रा में लीकोरिस (Liquorice) खाने से हो गई. 54 वर्षीय मेहनतकश प्रतिदिन आधा बैग काले लीकोरिस को खा लेता था. डाक्टरों का बोलना है कि इसकी खाने आदत ने मेहनतकश की जान ले ली. एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में उसे हार्ट अटैक पड़ा व मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई.
दरअसल लीकोरिस को कैंडी के रूप में अधिकांश लोग इसका सेवन करते हैं. डॉक्टरों का बोलना है कि ठीक आहार न लेने वाले लोग अगर ज्यादा लीकोरिस का सेवन करते हैं तो ये शरीर के बहुत ज्यादा हानिकारक होगा.
लीकोरिस को यष्टिमधु या मुलेठी भी बोला जाता है. यह एक झाड़ीनुमा पौधा होता है. इसका वैज्ञानिक नाम ग्लीसीर्रहीजा ग्लाब्र है.
किडनी फेलियर का भय बना रहता है
डॉक्टरों का बोलना है कि अध्ययन में पाया गया है कि ग्लाइसीराइज़िक एसिड के ज्यादा सेवन से "उच्च रक्तचाप, हाइपोकैलिमिया व किडनी फेलियर का भय बना रहता है. इसके खाने से हाइपोकैलिमिया होता जाता है. शरीर में पोटेशियम लेवल अधिक हो जाता है. इससे रक्तचाप बढ़ने का भय लगा रहता है. जानेमाने डॉ एंड्रयू एल के अनुसार रिपोर्ट कहती है कि मेहनतकश की मृत्यु लीकोरिस के ज्यादा सेवन की वजह से हुई है. कैंडी नुमा लीकोरिस को ज्यादा खाने से हाइपोकैलिमिया होने का खतरा बना रहता है.
लीकोरिस के ज्यादा सेवन से नुकसान
- इसके ज्यादा सेवन से हाई बीपी जैसे दुष्प्रभावों का खतरा रहता है. - अगर आप हाईबीपी की दवा का सेवन कर रहे हैं तो इसे लेने से पहले चिकित्सकोंं से परार्मश कर लें. - मधुमेह या गुर्दे की रोग से अगर आप पीड़ित हैं तो इसे लेने से बचें. - ये जड़ी बूटी गर्भवती स्त्रियों व बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं है.