इटली फुटबाल लीग सेरी-ए के क्लब एसी मिलान के स्टार फुटबालर ज्लाटन इब्राहिमोविच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एसी मिलान क्लब ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, एसी मिलान ने एक बयान में कहा कि उसने संबंधित अधिकारियों और खिलाड़ियों को इसकी जानकारी दे दी है कि वह अपने घर में क्वारंटीन हो गए हैं। टीम के बाकी अन्य सदस्य और स्टाफ का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। इब्राहिमोविच से पहले उनके टीम साथी लिओ डुआर्टे बुधवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
38 साल के इब्राहिमोविच ने पिछले महीने ही मिलान के साथ अपना अनुबंध एक साल आगे बढ़ाया था। इब्राहिमोविच 2020-21 सीजन की समाप्ति तक क्लब के साथ बने रहेंगे। वह पिछले साल दिसंबर में एमएलएस क्लब एलए ग्लैक्सी को छोड़कर मिलान से जुड़े थे।
न्यूज सत्रोत आईएएनएस