नयी दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से इस समय पूरी दुनिया जंग लड रही है। ऐसा शायद ही कोई होगा जिसके मन में एक बार भी यह ड़र न आया हो कि 'कहीं मुझे कोरोना वायरस (Got Covid-19 Infection) तो नहीं हो गया। लेकिन इस भय के साथ ही लोग वायरस से बचाव के तरीका भी अब लोग जान चुके हैं। क्या हो अगर परिवार में कोई कोरोना पॉजिटिव निकल आए, तो क्या किया जाए।
आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए जब लक्षण दिखने लगे -अपने घर में क्वारंटीन हो जाएं व परिवार के सदस्यों से भी दूरी बना लें। बिना सुरक्षा के उनके सम्पर्क में न आएं। -पूरे समय मास्क पहनें, दिन समाप्त होने पर उन्हें फेंक दें। -परिवार से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें। -अपना बुखार जांचते रहें।
जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन उन्हें बुखार नहीं तब भी वो सभी गाइडलाइन का पालन करें। इसके अतिरिक्त अगर आपने टेस्ट करवाया है जिसका रिजल्ट आने में 2 सप्ताह या उससे अधिक लगते हैं तो भी आप अपने आपको COVID-19 का मरीज समझें व गाइडलाइन का पालन करें।
अगर आप पॉजिटिव हैं लेकिन आपके शरीर में किसी भी तरह का कोई लक्षण नहीं, तो आप 10 दिनों के लिए खुद को घर में क्वारंटीन रखें। जब ये 10 दिन निकल जाए तो आपको आइसोलेशन की आवश्यकता नहीं।