Gautam Buddha Nagar : 'कॉफी विद कलेक्टर' अभियान के तहत डीएम ने प्लाज्मा डोनर्स के साथ पी कॉफी

कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आवश्यकता पड़ने पर प्लाज्मा उपलब्ध हो, इसके लिए जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने प्लाज्मा डोनरों का उत्साह बढ़ाने और लोग अधिक से अधिक प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आएं, इस उद्देश्य से जिला अधिकारी ने 'कॉफी विद कलेक्टर' अभियान शुरू किया है। इस कार्यक्रम की शुरूआत गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में 6 प्लाज्मा डोनर के साथ जिलाधिकारी ने कॉफी पीकर की, वहीं उनसे उनके अनुभव के बारे में भी जाना, जिसमें सभी प्लाज्मा डोनरों ने जिला अधिकारी को बताया कि "प्लाज्मा डोनेट करने के उपरांत उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है और वह सभी अच्छा फील कर रहे हैं।" प्लाज्मा डोनरों ने जिलाधिकारी सुहास एल वाई से आगे कहा कि "यह हमारा सौभाग्य है कि आज हम जिलाधिकारी के साथ कॉफी पी रहे हैं और हमें इस पर भी गर्व है कि हमारे एक प्लाज्मा से दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को जीवन मिल सकता है। सभी प्लाज्मा डोनरों ने जनपद के ऐसे कोरोना योद्धा जो कोरोना संक्रमित होकर ठीक हुए हैं। उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि, उनके प्लाज्मा से अन्य कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के जीवन को बचाया जा सके।"

जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि, जिले के ऐसे कोरोना योद्धा जो संक्रमित होने के उपरांत ठीक हो चुके हैं, उन्हें कोरोना डोनरों से प्रेरणा लेकर अपना प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए, ताकि उनके प्लाज्मा से अन्य संक्रमित व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके।"
उन्होंने कहा कि "एक कोरोना योद्धा के प्लाज्मा से दो संक्रमित व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है। वहीं जिले में सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, ताकि सभी प्लाज्मा डोनरों का उत्साहवर्धन किया जा सके।"
जिलाधिकारी ने यहां पर सभी जनपद वासियों को यह भी जानकारी दी कि "अब किसी भी प्लाज्मा डोनर को हॉस्पिटल नहीं आना पड़ेगा। ऐसे कोरोना योद्धा जिम्स के ब्लड बैंक के मोबाइल नंबर पर फोन कर सकते हैं। जिम्स की ब्लड बैंक की टीम उनके घर पर पहुंचकर, उनकी सुविधा के अनुसार उनका प्लाज्मा इकट्ठा करेगी।"
न्युूज सत्रोत आईएएनएस

अन्य समाचार