दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 114 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जिससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23,455 हो गई है। समाचार न्यूज एजेंसी सिंहुआ के रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिनों से लगातार सियोल और इसके आसपास के ग्योंगिगी प्रांत में कोरोना रोगी पाए जा रहे हैं।
नए मामलों में से 56 मामले सियोल में, ग्योंगिगी में 26 मामले, वहीं 19 मामले बाहरी पाए गए हैं । इस दौरान दो अन्य लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 395 हो गई है।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस