अपनाये ये आसान घरेलू उपाय, अच्छी नींद पाने के लिए

वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी में चैन सुकून खो सा गया हैं। ये दिमाग में बहुत ज्यादा तनाव बढ़ता है जो हानिकारक भी है। हर कोई यह चाहता है कि जब वो घर जाए तो उसे गहरी नींद आए और पूरे दिन की थकान विल्कुल दूर हो जाए, लेकिन कई बार हम ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे आपकी नींद तो दूर भाग ही जाती है, साथ ही इसके आगे के लिए गलत प्रभाव भी हो सकते हैं।

अपना शेड्यूल तय करें
हर रोज अच्छी नींद लेने के पीछे बहुत आवश्यक है टाइम मैनजमेंट। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने दिन का शेड्यूल तय करना होगा और निश्चित वक्त पर सोने की आदत डालनी पड़ेगी। अधिकतर लोग वीकेंड के वक्त लेट तक जागते हैं और फिर जल्दी सोने की कोशिश करते हैं, ऐसा करना गलत है। इसलिए आपको हर रोज अपने निश्चित समय पर सोना होगा।
डिनर पर ध्यान दें
आपका डिनर भी आपकी नींद पर गहरा असर डालता है, अगर आप डिनर में कुछ गलत चीज खा लेते हैं तो आपकी नींद प्रभावित हो सकती है। इसलिए रात को कम खाएं और कुछ ऐसा खाएं,जिससे आपको दिक्कत नहीं हो। जैसे कई लोगों को गैस आदि की दिक्कत होती है, इसलिए सोने से पहले गैस बढ़ाने वाले चीजें खाने से बचें।
अनुकूल वातावरण बनाएं
अब आप सोने जाते हैं तो आपको सुकून जरुरी होता है, इसलिए हमेशा सोने से पहले अपने आस-पास अनुकूल वातारण बनाएं। इसके लिए आपके आस-पास का स्थान साफ होना चाहिए, वहां शांति होनी चाहिए और ना ज्यादा गर्मी और ना ज्यादा सर्दी होनी चाहिए। इसलिए आपके शरीर के अनुसार अनुकूल वातावरण बनाकर रखें।
गैजेट्स से दूर रहें
आजकल गैजेट्स आपकी भजदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं, लेकिन आपको बता दें कि यह आपके लिए हानिकारक भी है। जब आप गैजेट्स में लगे रहते हैं तो आप लेट तक सो नहीं पाते हैं और इससे स्ट्रेस भी बढ़ता है और आपकी नींद प्रभावित होती है। इसलिए सोने से करीब आधे घंटे पहले नींद को बाय-बाय कह दें।
ं-
सोने से पहले अवश्य खाये ये चीजें, अगर आप अपना वजन कम करना चाहते है

अन्य समाचार