ड्रग्स मामले में SANAM JOHAR और ABIGAIL के खिलाफ मुकदमा दर्ज, घर में बरामद हुआ नशीला पदार्थRelated Story

ड्रग्स मामले में SANAM JOHAR और ABIGAIL के खिलाफ मुकदमा दर्ज, घर में बरामद हुआ नशीला पदार्थ

नम्रता शर्मा- सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स विभाग एक्शन में है। नशाखोरी को लेकर ना सिर्फ बॉलीवुड सितारे बल्कि टीवी जगत के कई बड़े सितारों की नींदे उड़ी हुई हैं। हाल ही में एनसीबी ने ड्रग पैडलर के बयान के आधार पर टीवी की प्रसिद्ध जोड़ी सनम जौहर(Sanam Johar) और एबिगेल पांडे(Abigail Pande) के घर छापेमारी की थी। सूत्रों की मानें तो एनसीबी को इन सितारों के घर से कुछ मात्रा में मारीजुआना ड्रग्स बरामद भी हुआ है। लिहाजा शुक्रवार को इन दोनो के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सनम जौहर और एबिगेल की मुश्किलें दिन पर दिन बढती जा रही हैं। नारिकोटिक्स विभाग ने दोनो सितारों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। गुरुवार को दोनो से पूछताछ के साथ साथ इनके घर पर छापेमारी भी हुई। इस दौरान इनके घर से ड्रग्स बरामाद किया गया। लिहाजा एनडीपीएस की धारा 20 के तहत इन दोनो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनो को गिरफ्तार तो फिलहाल नही किया गया है लेकिन आगे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
खबर ये भी है की एनसीबी ने लगभग 20-30 टीवी स्टार्स की लिस्ट तैयार की हैं जिनसे आने वाले दिनों में पूछताछ संभव है। इसी बीच एनसीबी बिदाई फेम एक्ट्रैस सारा खान(Sara Khan) और अंगद हसीजा(Angad Hasija) को भी समन भेजने की तैयारी कर रहा है। खबर है की पूछताछ के दौरान सनम जौहर और एबिगेल ने कई टीवी सहकलाकारों के नाम लिए हैं। इनमें सारा और अंगद शामिल हैं।
आने वाले दिनो में सारा और अंगद नारकोटिक्स विभाग के ऑफिस में दिखाई दें तो हैरानी की बात नही होगी। आपको बता दें टीवी जगत की फेमस जोडी सनम और एबिगेल को लेकर ड्रग पेडलर अनुज केसवानी ने खुलासा किया था। सूत्रो की माने को अनुज केसवानी ने पूछताछ में टीवी इंडस्ट्री के कई बडे कलाकारों के नाम लिए हैं।
आपको बता दे एनसीबी इस वक्त फुल एक्शन में है। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह(Rakul Preet Singh) और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी आज एनसीबी की पूछताछ कर रही है। 26 सिंतबर को सारा अली खान और दीपिका पादुकोण से पूछताछ होनी है। मौजूदा हालात को देखते हुए माना जा रहा है की आने वाले दिनों में कई बडे बॉलीवूड सितारों का नाम नशाखोरी में संलिप्त पाया जा सकता है।

Related Story

अन्य समाचार