मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में Jio पहले स्थान पर कायम

रायपुर। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के जून 2० के कल जारी आंकड़ों में रिलायंस जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढè दूरसंचार सर्किल में पहले स्थान पर कायम है। ट्राई की जून की जारी रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश छत्तीसगढè में कुल 7.45 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं।जून 2० में जियो के ग्राहकों की संख्या 6.66 लाख बढèकर 3.18 करोड़ हो गई जबकि वोडाफोन आइडिया ने 3.93 लाख ग्राहक खोए हैं। वोडाफोन आइडिया के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढè में 2.3० करोड़ ग्राहक हैं।

वहीं इस दौरान एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 2.72 लाख घटकर 1.33 करोड़ तक पहुंच गई।सावãजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के 19867 ग्राहक घटकर 63.7 लाख ग्राहक हो गए। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक 2०2०-21 की पहली तिमाही में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढè में जियो को 1413.6 करोड़ रुपए की कमाई हुई।पिछली तिमाही में जियो की आय 125० करोड़ रुपए थी।इस दौरान वोडाफोन-आइडिया की कमाई 66०.6 करोड़ एयरटेल को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढè में तिमाही के दौरान 569 करोड़ रुपए की आय हुई।
जून माह में देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 114 करोड़ रही।देश में रिलायंस जियो के 39.7 करोड़ ग्राहक, एयरटेल के 31.6 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 3०.5 करोड़ और बीएसएनएल के 11.8 करोड़ ग्राहक हैं। (एजेंसी)

अन्य समाचार