बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की गाज कई बड़े सितारों पर गिर सकती है। आज दीपिका पादुकोण और 26 सितंबर को श्रद्धा कपूर और सारा से भी पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि इनसे पूछताछ में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी काफी सक्रिय है। बुधवार को ब्यूरो ने बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को समन भेजा है।
खुर्शीद और करात की मुश्किलें
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, बृंदा करात और उदित राज जैसे नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस का कहना है कि सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन के दौरान इन सबने भड़काऊ भाषण दिए थे। दिल्ली पुलिस ने यह दावा दिल्ली दंगों के मामले में दाखिल आरोप पत्र में इशरत जहां और खालिद सैफी तथा सुरक्षित गवाह के बयानों के आधार पर किया है।
स्कूलों में गंदगी, नहीं मिले टॉयलेट
'स्वच्छ भारत अभियान' का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी रखने वाले सरकारी स्कूल खुद ही गंदगी का ढेर बने हुए हैं। 15 राज्यों के 75 फीसदी सरकारी स्कूलों के टायलेट में साफ-सफाई के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने की बात कैग ने ऑडिट रिपोर्ट में कही है। स्कूलों में बनवाए गए 11 फीसदी टायलेट अपनी जगह से 'गायब मिले हैं यानी इनका निर्माण केवल कागजों में ही कर दिया गया, जबकि 30 फीसदी टॉयलेट संचालित ही नहीं किए जा रहे। आपको बता दें कि स्कूल में टॉयलेट मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना थी जिसके तहत ये टॉयलेट बनाये गए थे।
एक देश-एक परीक्षा
देशभर में सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में 2021 से एक ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा से दाखिले होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अगले साल से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी शुरू हो गई है। दूसरी विज्ञान, मानविकी, भाषा, कला और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर आधारित विषयों में दाखिले के लिए कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। यह प्रवेश परीक्षा साल में एक या दो बार होगी।