मधेपुरा। थाना क्षेत्र के अमोना से 18 सितंबर की रात एक मोटरसाइकिल छीन ली गई थी। पुलिस ने गोलमा बासा टोला से मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। अमौन निवासी अजीत कुमार अपने दोस्त के साथ मेला देखकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान खोखसी धार में बने पुल के पास बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक व मोबाइल छीन ली थी। छिनतई की घटना के बाद थानाध्यक्ष अरविद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर बुधवार को सहरसा जिले के सोनवर्षा राज निवासी संजय यादव के घर से मोटरसाइकिल व चोरी के दो मोबाइल बरामद किया गया। वहीं संजय यादव भागने में सफल रहा। मोबाइल लोकेशन के आधार पर छिनतई में संलिप्त गोलमा बासा टोला निवासी जयकिशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस