जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण हो सकता है। इसे लेअब फिट इंडिया की आवाज शहर से गांव तक गूंजेगी। 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन कर लोगों को अपने फिटनेस के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसे ले जिला प्रशासन ने खेल विभाग के माध्यम से वृहद पैमाने पर कार्ययोजना तैयार किया है, जिसके माध्यम से फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में स्कूली छात्रों व शिक्षकों के अलावा एनवाईके, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड व गांव के लोगों को भी शामिल किया जाएगा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर को इस रन का विधिवत समापन किया जाएगा। आयोजकों को कोरोना महामारी को ध्यान में रख कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। जिससे कि भाग लेने वाले लोग फिट इंडिया मुहिम को मुकाम तक पहुंचा सके। कोरोना महामारी के कारण हर कोई सावधानी बरत रहा है और इस विशेष आयोजन को ले लोगों में उत्साह भी कायम है। यही कारण है कि आज बड़ी संख्या में लोग सुबह-शाम टहलते, दौड़ लगाते व व्यायाम करते दिख रहे हैं। जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार के मुताबिक 25 से दो अक्टूबर तक जिले में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन कुछ न कुछ गतिविधियां आयोजित कर लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि यह कार्यक्रम जिले में 22 सितंबर से ही शुरू किया जाना था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसे 25 से प्रारंभ किया जा रहा है।
ट्रेड यूनियनों ने निकाला विरोध मार्च यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस