सोनी ने भारत में ट्रू वायरलेस इअरबड्स लॉन्च किए, कीमत 14,999 रुपये

नई दिल्ली, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। सोनी ने गुरुवार को भारत में लेटेस्ट ट्रू वायरलेस इअरबड्स डब्ल्यू-एच800 लॉन्च किया, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है।यह इअरबड्स डिजिटल साउंड इन्हैंसमेंट इंजिन एचएक्स (डीएसईई एचएक्स) सपोर्ट के साथ आता है, जिसका मकसद डिजिटल म्यूजिक फाइल्स रिप्रोड्यूस करना है और साथ ही साथ हाई रेंज साउंड प्रदान करना है।

ये इअरबड्स इंटेलीजेंट ऑटो पावर फीचर से लैस हैं, जो हेडफोन्स को यह संकेत दे देते हैं कि यूजर ने इन्हें पहना है कि नहीं।
जब यूजर इन्हें पहनता है तो ये वियरिंग डिटेक्शन मोड में चले जाता हैं और ऑन हो जाते हैं। साथ ही जब इन्हें उतारा जाता है और केस में रखा जाता है तो ये ऑफ हो जाते हैं।
सोनी के ये अत्याधुनिक इअरबड्स गूगल एसिस्टेंट, एलेक्सा और सिरी सपोर्ट के साथ आते हैं। इनके जरिए संगीत, जानकारी तथा अन्य चीजें हासिल की जा सकती हैं।
एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह 16 घंटे तक काम करता है। हेडफोन की बैटरी लाइफ 8 घंटे है और इसके अलावा इसे केस से भी 8 घंटे का सपोर्ट मिल जाता है।
-आईएएनएस
जेएनएस

अन्य समाचार