सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने बॉलीवुड (Bollywood) के ड्रग्स कनेक्शन का पर्दाफाश किया है. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में फिल्म इंडस्ट्री की ए लिस्टर अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को पूछताछ के लिए समन भेजा है.
ड्रग्स मामले में आज एनसीबी की बड़ी पूछताछ होनी है. सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए बुलाया गया. हालांकि अभिनेत्री रकुलप्रीत को भी बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने पहले इनकार किया कि उन्हें समन नहीं मिला है, पर एनसीबी की सख्ताई के बाद उन्होंने कहा कि वो कल एनसीबी के सामने पेश होंगी.
यहां पढ़ें मामले से जुड़े पल-पल के अपडेट्स.
दीपिका ने दिया समन का जवाब
दीपिका पादुकोण ने एनसीबी के समन का जवाब देते हुए जांच में सहयोग करने की बात कही है. रिपोर्टस के अनुसार, दीपिका ने अपनी टीम के जरिए एनसीबी को जवाब दिया है कि वो कल होने वाली पूछताछ में शामिल होंगी और अपना पूरा सहयोग देंगी.
शोविक-दीपेश से पूछताछ करेगा एनसीबी
विशेष एनडीपीएस अदालत ने एनसीबी को तलोजा जेल का दौरा करने और रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत सिंह राजपूत के कुक दीपेश सावंत के आगे के बयान दर्ज करने की अनुमति दी है.
सिमोन से एनसीबी की पूछताछ खत्म
रिया चक्रवर्ती और रणवीर सिंह की करीबी दोस्त सिमोन खंबाटा से एनसीबी की पूछताछ खत्म. करीब चार घंटे एनसीबी ने सिमोन से पूछताछ की. पूछताछ में ड्रग्स को लेकर सिमोन ने कई अहम खुलासे किए हैं और कुछ लोगों का नाम भी लिया है. पूछताछ के बाद अब सिमोन एनसीबी दफ्तार से निकल गई हैं.
सारा भी गोवा से मुंबई के लिए निकल रही हैं
सारा अली खान को भी एनसीबी के सामने कल 11 बजे पेश होना है. सारा भी गोवा में थीं और अब वो गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो रही हैं.
She has been summoned by Narcotics Control Bureau (NCB), Mumbai on September 26, in connection with a drug case related to Sushant Singh Rajput death case. pic.twitter.com/i1jT2BaS3B
- ANI (@ANI) September 24, 2020
रकुलप्रीत के घर पहुंची एनसीबी टीम
एनसीबी की एक टीम रकुलप्रीत सिंह के घर पहुंची है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एनसीबी टीम किस वजह से रकुलप्रीत के घर पहुंची है.
रेड में सनम-एबीगेल के घर से मिला ड्रग्स
आज एनसीबी की एक टीम मुंबई की कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बीच एक टीम एबीगेल और सनम के घर भी पहुंची, जहां पर थोड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है.
और भी टीवी कलाकारों को समन भेजेगा एनसीबी
सूत्रों के अनुसार, एबीगेल और सनम के अलावा एनसीबी के रडार पर और भी कई टीवी की हस्तियां हैं, जिन्हें समन भेजा जाना है. अनुज केसवानी ने करीब पांच टीवी कलाकारों का नाम एनसीबी को बताया है.
धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर को समन
एनसीबी ने ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. क्षितिज कल पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगे. एक ड्रग पैडलर से पूछताछ के दौरान क्षितिज का नाम सामने आया है. क्षितिज हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' के प्रोड्यूसर रहे हैं.
अब रकुल प्रीत कल होंगी एनसीबी के सामने पेश
पहले एनसीबी का समन मिलने से इनकार करने वाली अभिनेत्री रकुल प्रीत अब पूछताछ के लिए राजी हो गई हैं. उन्होंने कहा है कि वह कल एनसीबी के सामने कल पूछताछ के लिए पेश होंगी.
एनसीबी दफ्तर पहुंचीं श्रुति मौदी
आज एनसीबी ने सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. श्रुति मोदी एनसीबी दफ्तर पहुंच गई हैं.
एनसीबी की रडार पर बॉलीवुड की ये हस्तियां
ड्रग्स मामले में एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनसीबी की रडार पर बॉलीवुड की 50 हस्तियां हैं.
दो FIR के तहत होनी हे अभिनेत्रियों से पूछताछ
एनसीबी ने ड्रग्स केस में दो एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से एक एफआईआर नंबर 15/20 में दीपिका पादुकोण से पूछताछ होनी है. इसी एफआईआर के तहत रकुलप्रीत सिंह से भी पूछताछ एनसीबी करेगी. वहीं दूसरी एफआईआर में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम शामिल है.
सनम-अबीगेल पूछताछ में हुए शामिल
ड्रग्स केस में एनसीबी ने मुंबई में कुछ जगहों पर छापेमारी की है. टीवी कलाकार अबीगेल पांडे और समन जौहर से मिली जानकारी के बाद एनसीबी मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की. दोनों आज पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर भी पहुंचे हैं.
बहाना बना रही हैं रकुलप्रीत: NCB
एनसीबी का कहना है कि रकुलप्रीत को समन भेजा गया था. रकुलप्रीत से एनसीबी की टीम ने कई प्लेटफॉर्म पर बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. एनसीबी का कहना है कि पूछताछ में शामिन ना होने के लिए रकुलप्रीत बहाना बना रही हैं
रकुलप्रीत को नहीं मिला समन
सूत्रों के अनुसार, रकुलप्रीत आज एनसीबी की पूछताछ में शामिल नहीं होगी. बताया जा रहा है कि उन्हें एनसीबी द्वारा अभी कोई समन नहीं मिला है.
एनसीबी दफ्तर पहुंची सिमोन
फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंच गई हैं. अधिकारी उनसे कई अहम बातों को लेकर पूछताछ कर सकतें. उम्मीद जताई जा रही है कि सिमोन से पूछताछ के बाद कई खुलासे हो सकते हैं. सिमोन, रिया और कई बॉलीवुड सितारों की करीबी बताई जाती हैं.
रकुलप्रीत से आज करेगा एनसीबी पूछताछ
ड्रग्स मामले में ए लिस्टर हस्तियों में रकुलप्रीत सिंह भी हैं. रकुलप्रीत सिंह से आज एनसीबी पूछताछ करेगा और जया साहा के खुलासे के बाद सामने आई कुछ बॉलीवुड पार्टियों को लेकर पूछताछ अभिनेत्री से हो सकती है.
फैशन डिजाइनर सिमोन से पूछताछ
एनसीबी ने फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए बुलाया है. सिमोन पूछताछ में शामिल होने के लिए अपने घर से निकल चुकी हैं.
आज गोवा से मुंबई पहुंचेंगी दीपिका
दीपिका पादुकोण आज शाम तक गोवा से प्राइवेट जेट के जरिए मुंबई आएंगी. दीपिका को 25 सिंतबर को एनसीबी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना होगा. मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ चैट के सामने आने के बाद दीपिका का नाम सामने आया है.