Laxmi Pooja: लक्ष्मी जी के आर्शीवाद से दूर होगी धन की समस्या, शुक्रवार को करें इस मंत्र का जाप

Laxmi Pooja: लक्ष्मी जी को सौभाग्य की देवी माना गया है. लक्ष्मी की पूजा जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करती है और दरिद्रता को दूर करती है. शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से लक्ष्मी जी का आर्शीवाद प्राप्त किया जाता है.

पंचांग के अनुसार 25 सितंबर को शुक्रवार का दिन है. विशेष बात ये है कि इस दिन नवमी की तिथि है और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है. इस दिन शोभन योग बना हुआ है. ग्रहों की बात करें तो इस दिन चंद्रमा धनु राशि और सूर्य कन्या राशि में विराजमान रहेंगे.
भगवान विष्णु की पत्नी हैं लक्ष्मी जी पुरुषोत्तम मास यानि अधिक मास में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. लक्ष्मी जी भगवान विष्णु की पत्नी है. इसलिए लक्ष्मी जी की पूजा से भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते है और अपने भक्तों को आर्शीवाद प्रदान करते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार लक्ष्मी जी भृगु और ख्वाती की पुत्री हैं और ये स्वर्ग में निवास करती हैं. लक्ष्मी जी का आसन कमल है, इसलिए लक्ष्मी पूजन में कमल के पुष्प का विशेष बताया गया है. लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू है.
लक्ष्मी पूजन की विधि शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा में लाल, गुलाबी या फिर पीले रंग का रेशमी वस्त्र प्रयोग करें. पूजा के दौरान कमल और गुलाब के पुष्प चढ़ाएं. फलों में माता लक्ष्मी को श्रीफल, सीताफल, बेर, अनार और सिंघाड़े प्रिय हैं. पूजा में इनका भी प्रयोग करें. इसके अलावा मिष्ठान, मेवा का भी भोग लगाएं. पूजन में रोली, कुमकुम, पान, सुपारी, लौंग, इलायची का भी प्रयोग करें.
लक्ष्मी जी को इस मंत्र से करें प्रसन्न पूजा के दौरान इस मंत्र का 108 बार जाप करें. इस मंत्र से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और अपना आर्शीवाद प्रदान करती हैं.
ॐ अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोपि वा। य: स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स: वाह्याभंतर: शुचि:।।
शाम को मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं लक्ष्मी जी की पूजा शाम को भी करें. शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक जलाएं. ऐसा करना शुभ माना जाता है. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का भी नाश होता है.
Ramayan: संपाती ने हनुमान जी को बताया था माता सीता का पता, कौन थे संपाती, जानें

अन्य समाचार