पूरे परिवार के साथ KAREENA KAPOOR मुंबई से दिल्ली रवाना हुईं, पटौदी में मनाएंगी शादी की सालगिरह ?
नम्रता शर्मा - बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में करीना ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच करीना पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ मुंबई से रवाना हो गई हैं। सूत्रों की माने तो करीना लगभग एक महीने के लिए मुंबई से दूर जा रही हैं। इस दौरान वो अपने पटौदी पैलेस में रुकेंगे।
#SaifAliKhan #kareenakapoorkhan leave Mumbai with family for their film shoot. They took a private plane and are heading to Delhi #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Sep 23, 2020 at 12:41am PDT
मुंबई से निकलकर करीना कपूर खान अपने ससुराल जा रही हैं। करीना का पटौदी मेंशन में अगले एक महीने तक रुकने का प्रोग्राम है। खबर ये भी आ रही है कि इस दौरान करीना और सैफ अपनी शादी के सालगिरह पटौदी हाउस में ही मनाएंगे। करीना सैफ और तैमूर के साथ-साथ उनके हाउस स्टाफ को भी मीडिया ने अपने कैमरे में कैप्चर किया। जितने लाव लश्कर के साथ करीना पटौदी के लिए निकली हैं उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो काफी वक्त वहां बिताने वाली हैं।
करीना और सैफ की शादी की सालगिरह 16 अक्टूबर को है। दोनों इस अक्टूबर में अपनी शादी शुदा जिंदगी के 8 साल पूरे कर लेंगे। माना जा रहा है दोनों इस खास मौके को पटौदी मेंशन में और भी ज्यादा खास बनाएंगे।
यूं तो करीना कपूर खान ने अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा(Laal Singh Chaddha) की अधिकतर शूटिंग निपटा दी है लेकिन बची हुई शूटिंग दिल्ली में होगी। ऐसे में शूटिंग के दौरान करीना दिल्ली ना रुक कर पटौदी स्थित अपने पैलेस में रुकेंगी।करीना के दूसरी बार मां बनने की खबर आते ही फिल्म के प्रड्यूसर ने करीना के हिस्से की शूटिंग को जल्द पूरा करने का निर्णय लिया है।
खुद करीना भी अपने बचे हुए प्रोजेक्ट को जल्दी जल्दी निपटाने में लगी हुई है ताकि वो अपनी निजी जिंदगी को ज्यादा वक्त दे सकें। आपको बता दें हाल ही में सैफ करीना ने अपने दूसरी बार माता पिता बनने की जानकारी दी थी। ये कपल अगले साल शुरुआत में अपना दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहा है।
करीना और सैफ अक्सर अपने पटौदी हाउस में साथ वक्त बिताने के लिए जाते रहते हैं। पहले करीना के जन्मदिन को भी पटौदी मेंशन में ही सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया गया था, लेकिन आखिरी वक्त में फैसला बदल दिया गया। दरअसल करीना चाहती थी कि वो अपना ये जन्मदिन अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में ही मनाएं।
Related Story