IPL 2020 KKR vs MI Live Score: रोहित शर्मा का अर्धशतक, मुंबई के 100 रन पूरे

IPL 2020 के पांचवे मैच में आज दो चैंपियन टीमें आमने-सामने हैं. 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में उतर रही है और उसके सामने है 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians). मुंबई इंडियंस सीजन के अपने पहले ही मैच में हार चुकी है और जीत की तलाश में है. वहीं KKR के पास पहले ही मैच में जीत के साथ सीजन शुरू करने का मौका है.

यह मैच अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में हो रहा है, जहां सीजन का पहला मैच खेला गया था. वह मैच हाई स्कोरिंग नहीं था, इसलिए फैंस को इस बार रनों की बरसात की उम्मीद है.
इस मैच के सभी ताजा अपडेट्स और लाइव स्कोर आप यहां पढ़ सकते हैं-
Latest Updates
रोहित का हमला जारी
रोहित शर्मा ने एक बार फिर छक्का जड़ दिया है. वारियर ने एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर लाइन पर छोटी बॉल रखी और रोहित ने कवर्स पर उसे पंच कर चौका बटोरा.
रोहित की फिफ्टी, स्पिनर्स ने कसी लगाम
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित ने सिर्फ 39 गेंद में 4 छक्कों और एक चौके की मदद से फिफ्टी पूरी की. साथ ही मुंबई के 100 रन भी पूरे हो गए हैं. हालांकि, पिछले 4 ओवरों में मुंबई को एक भी बाउंड्री नहीं मिली है. KKR के स्पिनरों ने बेहतरीन वापसी की है और रनों पर लगाम कसी है. 12 ओवर के बाद स्कोर- 105/2
KKR की बेहतरीन फील्डिंग और नतीजा एक विकेट
कुलदीप नरेन ने इस बार बेहतरीन फील्डिंग दिखाई. रोहित ने क्रीज से बाहर निकलकर गेंद को मिडविकेट पर धकेला. नरेन ने अपने फॉलो थ्रू से ही गेंद का पीछा किया. रोहित और सूर्यकुमार ने दूसरा रन लेने की कोशिश की, लेकिन नरेन के थ्रो को ऑयन मॉर्गन ने अच्छे से लपका और रनआउट कर दिया. सूर्यकुमार ने 28 गेंद पर 47 रन बनाए. इस ओवर में भी सिर्फ 5 रन आए और एक विकेट भी मिला. 11 ओवर के बाद स्कोर- 98/2
कुलदीप-नरेन की टाइट बोलिंग
स्ट्रैटेजिक ब्रेक के बाद KKR ने वापसी की है. लगातार दूसरा ओवर किफायती रहा है. इस बार कुलदीप ने MI के बल्लेबाजों को बांधकर रखा. हालांकि, इस ओवर में कुलदीप ने एक नो बॉल भी कराई, लेकिन फ्री हिट पर कोई बाउंड्री नहीं लगाने दी. KKR के पास यही मौका है, जब वो एक या दो विकेट लेकर मुंबई को दबाव में ले आएं. दोनों स्पिनर्स का इसमें अहम रोल रहेगा.
MI के बल्लेबाजों का हमलावर रुख
TV9 भारतवर्ष की क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा का मानना है कि मुंबई के इन दोनों बल्लेबाजो ने कोलकाता के गेंदबाजों पर जबरदस्त हमला बोला है.
- Reema Malhotra (@ReemaMalhotra8) September 23, 2020 लंबे समय बाद किफायती ओवर 23/09/2020,8:20PM काफी देर बाद KKR के लिए एक किफायती ओवर आया है. नरेन ने अपने दूसरे ओवर में मौके नहीं दिए. रोहित और सूर्यकुमार सिर्फ 5 सिंगल बटोर पाए. 9 ओवर के बाद स्कोरः 88/1 रोहित के पुल शॉट के दीवाने 23/09/2020,8:16PM अपने अबतक के करियर में रोहित शर्मा ने अपने पुल और हुक शॉट से न सिर्फ रन बटोरे हैं, बल्कि सबको अपना दीवाना बनाया है. इसलिए कई बार ये पुल देखने के बाद भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते. - Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 23, 2020 - Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 23, 2020 8 ओवर पूरे, स्कोर- 83/1 23/09/2020,8:13PM कुलदीप यादव की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही है. सूर्यकुमार यादव ने कुलदीप की गेंद पर आगे बढ़कर इनसाइड आउट शॉट खेला और कवर्स के ऊपर से गेंद को निकालते हुए चौका जड़ डाला. 8 ओवर पूरे हो चुके हैं और KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक ने स्ट्रेटेजिक टाइम आउट लिया है. KKR गेंदबाजों की शॉर्ट पिच बॉलिंग 23/09/2020,8:09PM KKR के गेंदबाजों ने अभी तक ज्यादातर मौकों पर शॉर्ट गेंदें ही की हैं. इसका फायदा MI के बल्लेबाज उठा रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी रिस्क के अपने शॉट को पूरी सफाई से खेला है. खासतौर पर रोहित ने अपने पुल शॉट का बढ़िया इस्तेमाल किया है. तेज गेंदबाज तो बेअसर रहे हैं, इसलिए अब KKR को स्पिनर्स से उम्मीद है और अब कुलदीप यादव को पहली बार अटैक पर उतारा गया है. हमलावर रोहित, रसेल भी बेअसर 23/09/2020,8:06PM रोहित ने इस बार आंद्रे रसेल को निशाना बनाया है. रसेल की शॉर्ट गेंद पर पहले रोहित ने डीप स्क्वायर लेग पर चौका लगाया और फिर एक और शॉर्ट ऑफ लेंग्थ गेंद पर बेहतरीन पुल शॉट मारकर मिडविकेट पर छक्का जमा दिया. रोहित ने अभी तक अपने ट्रेडमार्क पुल शॉट पर 3 छक्के और एक चौका जड़ डाला है. 7 ओवर के बाद स्कोर- 72/1 पावरप्ले में मुंबई की धमाकेदार बैटिंग 23/09/2020,8:03PM मुंबई ने सिर्फ 5.1 ओवरों में ही 50 रन पूरे कर लिए हैं. गेंदबाजी में बदलाव के तौर पर लाए गए स्पिनर सुनील नरेन की पहली ही गेंद को सूर्यकुमार यादव ने 30 गज के घेरे के ऊपर से डीप मिडविकेट पर खेला और चौका जड़ लिया. इसके साथ ही मुंबई के 50 रन पूरे हो गए. 2 गेंद बाद फिर से शॉर्ट आर्म पुल के जरिए सूर्यकुमार ने वैसा ही शॉट जमाया और चौका जड़ डाला. इस ओवर में 11 रन आए. पावरप्ले खत्म, मुंबई का स्कोर- 59/1 महंगे साबित हुए कमिंस 23/09/2020,8:00PM कमिंस का पहला ही ओवर काफी महंगा साबित हुआ है. पहली गेंद पर छक्के के बाद रोहित ने एक बार फिर कमिंस की गेंद को वही अंजाम दिया. ओवर की पांचवी गेंद एक बार फिर शॉर्ट ऑफ लेंग्थ रही और रोहित ने एक बार फिर जबरदस्त पुल शॉट के जरिए डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ डाला. कमिंस के पहले ओवर से 15 रन आए. 5 ओवर के बाद स्कोर- 48/1 पैट कमिंस का छक्के से स्वागत 23/09/2020,7:55PM रोहित ने पैट कमिंस का छक्के से स्वागत किया है. पिछली नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कमिंस 15.5 करोड़ रुपये में बिके थे, जो सबसे ऊंची बोली थी. कमिंस से KKR को बड़ी उम्मीदें हैं. हालांकि कमिंस ने शुरुआत वाइड बॉल से की और फिर पहली ही गेंद शॉर्ट ऑफ लेंग्थ कराई, जिस पर रोहित ने बिना किसी परेशानी के अपना पसंदीदा पुल शॉट मारा और मिडविकेट के ऊपर 6 रन बटोर लिए. 4 ओवर पूरे 23/09/2020,7:53PM शिवम मावी का दूसरा ओवर थोड़ा महंगा साबित हुआ. हालांकि, इस ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई, लेकिन रोहित और सूर्यकुमार ने डबल्स और ट्रिपल लेकर 9 रन बटोर डाले. 4 ओवर के बाद स्कोर 33 रन, एक विकेट यादव ने की वारियर की धुनाई 23/09/2020,7:49PM संदीप वारियर का दूसरा ओवर काफी महंगा साबित हुआ है. सूर्यकुमार यादव ने इस ओवर में 4 चौके जड़ डाले. पहली गेंद पर तो सूर्यकुमार की किस्मत अच्छी रही और बैट का इनसाइड एज लगने के बाद गेंद विकेटकीपर के पीछे 4 रन के लिए चली गई. इसक बाद यादव ने मिडिल स्टंप पर आई गेंद को स्क्वायर लेग पर बाउंड्री के पार 4 रन के लिए भेज दिया. पांचवीं गेद पर यादव ने खूबसूरत कवर ड्राइव लगाया, जिसको रोकने के लिए किसी फील्डिर के पास मौका नहीं था. आखिरी गेंद पर यादव ने फ्लिक किया, लेकिन बॉल लॉन्ग ऑफ के फील्डर के ऊपर से निकल गई. इस ओवर में 16 रन आए. मावी का विकेट मेडन ओवर 23/09/2020,7:41PM मावी ने बेहतरीन ओवर कराया है. पहला विकेट लेने के बाद मावी ने रोहित को भी मौका नहीं दिया. मावी को हल्की स्विंग भी मिल रही है और एक बार तो गेंद रोहित के बल्ले के बेहद करीब से गुजर गई. मावी का ये ओवर विकेट मेडन निकला. 2 ओवर के बाद स्कोर- 8/1 शिवम मावी ने दिया पहला झटका 23/09/2020,7:38PM शिवम मावी (Shivam Mavi) ने अपने पहले ही ओवर में KKR को सफलता दिला दी है. मावी की गेंद को डि कॉक ने सर्किल के ऊपर से लॉन्ग ऑन पर मारने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और गेंद ऊंची उठ गई, जिसे शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर ने आसानी से पकड़ लिया. डि कॉक ने सिर्फ 1 रन बनाया. छक्के से रोहित की शुरुआत 23/09/2020,7:34PM पहले ही ओवर में रोहित शर्मा ने शानदार छक्का जड़ दिया. वारियर ने ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन पर शॉर्ट पिच गेंद डाली. रोहित ने अपने हाथों को पूरा खोलते हुए स्लाइस किया और प्वाइंट के ऊपर छक्का जड़ दिया. पहले ओवर के बाद स्कोर- 8/0 MI की पारी शुरू 23/09/2020,7:31PM मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं. KKR के लिए गेंदबाजी की कमान संदीप वारियर के हाथ में है. मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन 23/09/2020,7:17PM मुंबई इंडियंस ने कोई बदलाव नहीं किया है. यानी क्रिस लिन को अभी और इंतजार करना होगा. - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 KKR की प्लेइंग इलेवन 23/09/2020,7:15PM ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी प्लेइंग इलेवन. टीम में युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को जगह मिली है. - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 KKR ने जीता टॉस 23/09/2020,7:03PM KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. KKR की टीम में पैट कमिंस, ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के रूप में 4 विदेशी खिलाड़ी रहेंगे. वहीं पहले मैच में हार के बावजूद मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. पोलार्ड के IPL में 150 मैच 23/09/2020,6:57PM कीरन पोलार्ड का नाम मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल है. IPL में मुंबई इंडियंस के साथ करियर शुरू करने वाले पोलार्ड आज अपना 150वां मैच खेलेंगे. खास बात ये है कि पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए 150 मैच खेलने वाले भी पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. Take a bow, Pollard.#Dream11IPL #KKRvMI pic.twitter.com/43ORVG9pby - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 MI पर हावी कार्तिक और नरेन 23/09/2020,6:49PM ये आंकड़े बताते हैं कि KKR के ये 2 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार पर काफी हावी रहे हैं. आज के मैच में भी क्या ये कमाल दिखा पाएंगे? DK ? Bumrah: Strike rate on ? Pick the battle you're most excited to watch tonight? ⚔️#KKRHaiTaiyaar #KKRvsMI #Dream11IPL pic.twitter.com/rLA58Qc0m5 - KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 23, 2020 आंद्रे रसेल पर सभी निगाहें 23/09/2020,6:45PM पिछले सीजन में आंद्रे रसेल ने अपनी बैटिंग से तूफान मचाया था. क्या इस सीजन में भी KKR के लिए रसेल वो कमाल दिखा पाएंगे? - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 एक्सपर्ट की क्या है राय? 23/09/2020,6:40PM TV9 भारतवर्ष पर रोज क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा हर मैच का एनालिसिस करती हैं. आज के मैच से क्या उम्मीदें हैं और कौन आज दिखा सकता है कमाल? 'रेगिस्तान का महासंग्राम' में जानिए रीमा मल्होत्रा से. क्या कहते हैं सितारे? 23/09/2020,6:36PM क्या अपने दूसरे मुकाबले में पहली जीत कर पाएगी मुंबई इंडियंस? या फिर जीत के साथ KKR का खाता खुलेगा? किसके सितारे हैं बुलंद, जानिए TV9 भारतवर्ष की एस्ट्रो एक्सपर्ट श्रुति द्विवेदी से. दो अनुभवी स्टार्स के बीच मुकाबला 23/09/2020,6:31PM IPL के दो अनुभवी दिग्गजों के बीच है आज का मुकाबला. MI के कप्तान रोहित शर्मा और KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक शुरुआती सालों से ही इस लीग का हिस्सा हैं और अब बतौर कप्तान दोनों एक बार फिर आमने-सामने हैं. Two experienced players leading their respective sides! Stay tuned! #KKRvMI pic.twitter.com/Izv8rtHdvv - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- Reema Malhotra (@ReemaMalhotra8) September 23, 2020
लंबे समय बाद किफायती ओवर
काफी देर बाद KKR के लिए एक किफायती ओवर आया है. नरेन ने अपने दूसरे ओवर में मौके नहीं दिए. रोहित और सूर्यकुमार सिर्फ 5 सिंगल बटोर पाए. 9 ओवर के बाद स्कोरः 88/1
रोहित के पुल शॉट के दीवाने
अपने अबतक के करियर में रोहित शर्मा ने अपने पुल और हुक शॉट से न सिर्फ रन बटोरे हैं, बल्कि सबको अपना दीवाना बनाया है. इसलिए कई बार ये पुल देखने के बाद भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते.

- Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 23, 2020

- Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 23, 2020
8 ओवर पूरे, स्कोर- 83/1
कुलदीप यादव की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही है. सूर्यकुमार यादव ने कुलदीप की गेंद पर आगे बढ़कर इनसाइड आउट शॉट खेला और कवर्स के ऊपर से गेंद को निकालते हुए चौका जड़ डाला. 8 ओवर पूरे हो चुके हैं और KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक ने स्ट्रेटेजिक टाइम आउट लिया है.
KKR गेंदबाजों की शॉर्ट पिच बॉलिंग
KKR के गेंदबाजों ने अभी तक ज्यादातर मौकों पर शॉर्ट गेंदें ही की हैं. इसका फायदा MI के बल्लेबाज उठा रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी रिस्क के अपने शॉट को पूरी सफाई से खेला है. खासतौर पर रोहित ने अपने पुल शॉट का बढ़िया इस्तेमाल किया है. तेज गेंदबाज तो बेअसर रहे हैं, इसलिए अब KKR को स्पिनर्स से उम्मीद है और अब कुलदीप यादव को पहली बार अटैक पर उतारा गया है.
हमलावर रोहित, रसेल भी बेअसर
रोहित ने इस बार आंद्रे रसेल को निशाना बनाया है. रसेल की शॉर्ट गेंद पर पहले रोहित ने डीप स्क्वायर लेग पर चौका लगाया और फिर एक और शॉर्ट ऑफ लेंग्थ गेंद पर बेहतरीन पुल शॉट मारकर मिडविकेट पर छक्का जमा दिया. रोहित ने अभी तक अपने ट्रेडमार्क पुल शॉट पर 3 छक्के और एक चौका जड़ डाला है. 7 ओवर के बाद स्कोर- 72/1
पावरप्ले में मुंबई की धमाकेदार बैटिंग
मुंबई ने सिर्फ 5.1 ओवरों में ही 50 रन पूरे कर लिए हैं. गेंदबाजी में बदलाव के तौर पर लाए गए स्पिनर सुनील नरेन की पहली ही गेंद को सूर्यकुमार यादव ने 30 गज के घेरे के ऊपर से डीप मिडविकेट पर खेला और चौका जड़ लिया. इसके साथ ही मुंबई के 50 रन पूरे हो गए. 2 गेंद बाद फिर से शॉर्ट आर्म पुल के जरिए सूर्यकुमार ने वैसा ही शॉट जमाया और चौका जड़ डाला. इस ओवर में 11 रन आए. पावरप्ले खत्म, मुंबई का स्कोर- 59/1
महंगे साबित हुए कमिंस
कमिंस का पहला ही ओवर काफी महंगा साबित हुआ है. पहली गेंद पर छक्के के बाद रोहित ने एक बार फिर कमिंस की गेंद को वही अंजाम दिया. ओवर की पांचवी गेंद एक बार फिर शॉर्ट ऑफ लेंग्थ रही और रोहित ने एक बार फिर जबरदस्त पुल शॉट के जरिए डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ डाला. कमिंस के पहले ओवर से 15 रन आए. 5 ओवर के बाद स्कोर- 48/1
पैट कमिंस का छक्के से स्वागत
रोहित ने पैट कमिंस का छक्के से स्वागत किया है. पिछली नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कमिंस 15.5 करोड़ रुपये में बिके थे, जो सबसे ऊंची बोली थी. कमिंस से KKR को बड़ी उम्मीदें हैं. हालांकि कमिंस ने शुरुआत वाइड बॉल से की और फिर पहली ही गेंद शॉर्ट ऑफ लेंग्थ कराई, जिस पर रोहित ने बिना किसी परेशानी के अपना पसंदीदा पुल शॉट मारा और मिडविकेट के ऊपर 6 रन बटोर लिए.
4 ओवर पूरे
शिवम मावी का दूसरा ओवर थोड़ा महंगा साबित हुआ. हालांकि, इस ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई, लेकिन रोहित और सूर्यकुमार ने डबल्स और ट्रिपल लेकर 9 रन बटोर डाले. 4 ओवर के बाद स्कोर 33 रन, एक विकेट
यादव ने की वारियर की धुनाई
संदीप वारियर का दूसरा ओवर काफी महंगा साबित हुआ है. सूर्यकुमार यादव ने इस ओवर में 4 चौके जड़ डाले. पहली गेंद पर तो सूर्यकुमार की किस्मत अच्छी रही और बैट का इनसाइड एज लगने के बाद गेंद विकेटकीपर के पीछे 4 रन के लिए चली गई. इसक बाद यादव ने मिडिल स्टंप पर आई गेंद को स्क्वायर लेग पर बाउंड्री के पार 4 रन के लिए भेज दिया. पांचवीं गेद पर यादव ने खूबसूरत कवर ड्राइव लगाया, जिसको रोकने के लिए किसी फील्डिर के पास मौका नहीं था. आखिरी गेंद पर यादव ने फ्लिक किया, लेकिन बॉल लॉन्ग ऑफ के फील्डर के ऊपर से निकल गई. इस ओवर में 16 रन आए.
मावी का विकेट मेडन ओवर
मावी ने बेहतरीन ओवर कराया है. पहला विकेट लेने के बाद मावी ने रोहित को भी मौका नहीं दिया. मावी को हल्की स्विंग भी मिल रही है और एक बार तो गेंद रोहित के बल्ले के बेहद करीब से गुजर गई. मावी का ये ओवर विकेट मेडन निकला. 2 ओवर के बाद स्कोर- 8/1
शिवम मावी ने दिया पहला झटका
शिवम मावी (Shivam Mavi) ने अपने पहले ही ओवर में KKR को सफलता दिला दी है. मावी की गेंद को डि कॉक ने सर्किल के ऊपर से लॉन्ग ऑन पर मारने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और गेंद ऊंची उठ गई, जिसे शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर ने आसानी से पकड़ लिया. डि कॉक ने सिर्फ 1 रन बनाया.
छक्के से रोहित की शुरुआत
पहले ही ओवर में रोहित शर्मा ने शानदार छक्का जड़ दिया. वारियर ने ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन पर शॉर्ट पिच गेंद डाली. रोहित ने अपने हाथों को पूरा खोलते हुए स्लाइस किया और प्वाइंट के ऊपर छक्का जड़ दिया. पहले ओवर के बाद स्कोर- 8/0
MI की पारी शुरू
मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं. KKR के लिए गेंदबाजी की कमान संदीप वारियर के हाथ में है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस ने कोई बदलाव नहीं किया है. यानी क्रिस लिन को अभी और इंतजार करना होगा.
- IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 KKR की प्लेइंग इलेवन 23/09/2020,7:15PM ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी प्लेइंग इलेवन. टीम में युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को जगह मिली है. - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 KKR ने जीता टॉस 23/09/2020,7:03PM KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. KKR की टीम में पैट कमिंस, ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के रूप में 4 विदेशी खिलाड़ी रहेंगे. वहीं पहले मैच में हार के बावजूद मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. पोलार्ड के IPL में 150 मैच 23/09/2020,6:57PM कीरन पोलार्ड का नाम मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल है. IPL में मुंबई इंडियंस के साथ करियर शुरू करने वाले पोलार्ड आज अपना 150वां मैच खेलेंगे. खास बात ये है कि पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए 150 मैच खेलने वाले भी पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. Take a bow, Pollard.#Dream11IPL #KKRvMI pic.twitter.com/43ORVG9pby - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 MI पर हावी कार्तिक और नरेन 23/09/2020,6:49PM ये आंकड़े बताते हैं कि KKR के ये 2 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार पर काफी हावी रहे हैं. आज के मैच में भी क्या ये कमाल दिखा पाएंगे? DK ? Bumrah: Strike rate on ? Pick the battle you're most excited to watch tonight? ⚔️#KKRHaiTaiyaar #KKRvsMI #Dream11IPL pic.twitter.com/rLA58Qc0m5 - KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 23, 2020 आंद्रे रसेल पर सभी निगाहें 23/09/2020,6:45PM पिछले सीजन में आंद्रे रसेल ने अपनी बैटिंग से तूफान मचाया था. क्या इस सीजन में भी KKR के लिए रसेल वो कमाल दिखा पाएंगे? - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 एक्सपर्ट की क्या है राय? 23/09/2020,6:40PM TV9 भारतवर्ष पर रोज क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा हर मैच का एनालिसिस करती हैं. आज के मैच से क्या उम्मीदें हैं और कौन आज दिखा सकता है कमाल? 'रेगिस्तान का महासंग्राम' में जानिए रीमा मल्होत्रा से. क्या कहते हैं सितारे? 23/09/2020,6:36PM क्या अपने दूसरे मुकाबले में पहली जीत कर पाएगी मुंबई इंडियंस? या फिर जीत के साथ KKR का खाता खुलेगा? किसके सितारे हैं बुलंद, जानिए TV9 भारतवर्ष की एस्ट्रो एक्सपर्ट श्रुति द्विवेदी से. दो अनुभवी स्टार्स के बीच मुकाबला 23/09/2020,6:31PM IPL के दो अनुभवी दिग्गजों के बीच है आज का मुकाबला. MI के कप्तान रोहित शर्मा और KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक शुरुआती सालों से ही इस लीग का हिस्सा हैं और अब बतौर कप्तान दोनों एक बार फिर आमने-सामने हैं. Two experienced players leading their respective sides! Stay tuned! #KKRvMI pic.twitter.com/Izv8rtHdvv - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
KKR की प्लेइंग इलेवन
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी प्लेइंग इलेवन. टीम में युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को जगह मिली है.
- IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 KKR ने जीता टॉस 23/09/2020,7:03PM KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. KKR की टीम में पैट कमिंस, ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के रूप में 4 विदेशी खिलाड़ी रहेंगे. वहीं पहले मैच में हार के बावजूद मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. पोलार्ड के IPL में 150 मैच 23/09/2020,6:57PM कीरन पोलार्ड का नाम मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल है. IPL में मुंबई इंडियंस के साथ करियर शुरू करने वाले पोलार्ड आज अपना 150वां मैच खेलेंगे. खास बात ये है कि पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए 150 मैच खेलने वाले भी पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. Take a bow, Pollard.#Dream11IPL #KKRvMI pic.twitter.com/43ORVG9pby - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 MI पर हावी कार्तिक और नरेन 23/09/2020,6:49PM ये आंकड़े बताते हैं कि KKR के ये 2 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार पर काफी हावी रहे हैं. आज के मैच में भी क्या ये कमाल दिखा पाएंगे? DK ? Bumrah: Strike rate on ? Pick the battle you're most excited to watch tonight? ⚔️#KKRHaiTaiyaar #KKRvsMI #Dream11IPL pic.twitter.com/rLA58Qc0m5 - KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 23, 2020 आंद्रे रसेल पर सभी निगाहें 23/09/2020,6:45PM पिछले सीजन में आंद्रे रसेल ने अपनी बैटिंग से तूफान मचाया था. क्या इस सीजन में भी KKR के लिए रसेल वो कमाल दिखा पाएंगे? - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 एक्सपर्ट की क्या है राय? 23/09/2020,6:40PM TV9 भारतवर्ष पर रोज क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा हर मैच का एनालिसिस करती हैं. आज के मैच से क्या उम्मीदें हैं और कौन आज दिखा सकता है कमाल? 'रेगिस्तान का महासंग्राम' में जानिए रीमा मल्होत्रा से. क्या कहते हैं सितारे? 23/09/2020,6:36PM क्या अपने दूसरे मुकाबले में पहली जीत कर पाएगी मुंबई इंडियंस? या फिर जीत के साथ KKR का खाता खुलेगा? किसके सितारे हैं बुलंद, जानिए TV9 भारतवर्ष की एस्ट्रो एक्सपर्ट श्रुति द्विवेदी से. दो अनुभवी स्टार्स के बीच मुकाबला 23/09/2020,6:31PM IPL के दो अनुभवी दिग्गजों के बीच है आज का मुकाबला. MI के कप्तान रोहित शर्मा और KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक शुरुआती सालों से ही इस लीग का हिस्सा हैं और अब बतौर कप्तान दोनों एक बार फिर आमने-सामने हैं. Two experienced players leading their respective sides! Stay tuned! #KKRvMI pic.twitter.com/Izv8rtHdvv - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
KKR ने जीता टॉस
KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. KKR की टीम में पैट कमिंस, ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के रूप में 4 विदेशी खिलाड़ी रहेंगे. वहीं पहले मैच में हार के बावजूद मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
पोलार्ड के IPL में 150 मैच
कीरन पोलार्ड का नाम मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल है. IPL में मुंबई इंडियंस के साथ करियर शुरू करने वाले पोलार्ड आज अपना 150वां मैच खेलेंगे. खास बात ये है कि पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए 150 मैच खेलने वाले भी पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

Take a bow, Pollard.#Dream11IPL #KKRvMI pic.twitter.com/43ORVG9pby
- IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
MI पर हावी कार्तिक और नरेन
ये आंकड़े बताते हैं कि KKR के ये 2 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार पर काफी हावी रहे हैं. आज के मैच में भी क्या ये कमाल दिखा पाएंगे?

DK ? Bumrah: Strike rate on ?
Pick the battle you're most excited to watch tonight? ⚔️#KKRHaiTaiyaar #KKRvsMI #Dream11IPL pic.twitter.com/rLA58Qc0m5
- KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 23, 2020
आंद्रे रसेल पर सभी निगाहें
पिछले सीजन में आंद्रे रसेल ने अपनी बैटिंग से तूफान मचाया था. क्या इस सीजन में भी KKR के लिए रसेल वो कमाल दिखा पाएंगे?
- IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 एक्सपर्ट की क्या है राय? 23/09/2020,6:40PM TV9 भारतवर्ष पर रोज क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा हर मैच का एनालिसिस करती हैं. आज के मैच से क्या उम्मीदें हैं और कौन आज दिखा सकता है कमाल? 'रेगिस्तान का महासंग्राम' में जानिए रीमा मल्होत्रा से. क्या कहते हैं सितारे? 23/09/2020,6:36PM क्या अपने दूसरे मुकाबले में पहली जीत कर पाएगी मुंबई इंडियंस? या फिर जीत के साथ KKR का खाता खुलेगा? किसके सितारे हैं बुलंद, जानिए TV9 भारतवर्ष की एस्ट्रो एक्सपर्ट श्रुति द्विवेदी से. दो अनुभवी स्टार्स के बीच मुकाबला 23/09/2020,6:31PM IPL के दो अनुभवी दिग्गजों के बीच है आज का मुकाबला. MI के कप्तान रोहित शर्मा और KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक शुरुआती सालों से ही इस लीग का हिस्सा हैं और अब बतौर कप्तान दोनों एक बार फिर आमने-सामने हैं. Two experienced players leading their respective sides! Stay tuned! #KKRvMI pic.twitter.com/Izv8rtHdvv - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
एक्सपर्ट की क्या है राय?
TV9 भारतवर्ष पर रोज क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा हर मैच का एनालिसिस करती हैं. आज के मैच से क्या उम्मीदें हैं और कौन आज दिखा सकता है कमाल? 'रेगिस्तान का महासंग्राम' में जानिए रीमा मल्होत्रा से.
क्या कहते हैं सितारे?
क्या अपने दूसरे मुकाबले में पहली जीत कर पाएगी मुंबई इंडियंस? या फिर जीत के साथ KKR का खाता खुलेगा? किसके सितारे हैं बुलंद, जानिए TV9 भारतवर्ष की एस्ट्रो एक्सपर्ट श्रुति द्विवेदी से.
दो अनुभवी स्टार्स के बीच मुकाबला
IPL के दो अनुभवी दिग्गजों के बीच है आज का मुकाबला. MI के कप्तान रोहित शर्मा और KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक शुरुआती सालों से ही इस लीग का हिस्सा हैं और अब बतौर कप्तान दोनों एक बार फिर आमने-सामने हैं.
Two experienced players leading their respective sides! Stay tuned! #KKRvMI pic.twitter.com/Izv8rtHdvv - IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
Two experienced players leading their respective sides! Stay tuned! #KKRvMI pic.twitter.com/Izv8rtHdvv
- IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020

अन्य समाचार