नई दिल्ली : केरल के 24 साल के अनंतु विजयन की 12 करोड़ की लॉटरी लगी है। टैक्स काटने के बाद उन्हें 7.5 करोड़ रुपए मिलेंगे । अनंतु मंदिर में क्लर्क हैं। उनके पिता का काम ठीक नहीं चल रहा था और लॉकडाउन में बहन की नौकरी चली गई थी। ऐसे में उन्होंने 300 रुपए का टिकट खरीदा था। इसके बाद केरल सरकार ने ओनम बंपर लॉटरी के नतीजे घोषित किए , जिसके विजेता अनंतु रहे। उनके अलावा 6 लोगों को 1-1 करोड़ रुपए मिलेंगे।