पूनम पांडे Poonam Pandey) के पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) को गोवा पुलिस (Goa Police) द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किया था. सैम पर पूनम पांडे ने धमकी देने, मारपीट और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. कानाकोना पुलिस (Canacona Police) ने कल सैम को गिरफ्तार किया था और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सैम को जमानत पर रिहा कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अुसार, कोर्ट ने सैम बॉम्बे को 20 हजार की जमानत राशि पर रिहा किया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने सैम को निर्देश दिया है कि वह आज से ही अगले चार दिनों तक पुलिस स्टेशन में अपनी हाजिरी लगाएंगे.
Drugs Case : अब टीवी इंडस्ट्री पर घूमी एनसीबी जांंच की सुई, एबिगेल पांडे-सनम को पूछताछ का समन
शूटिंग के दौरान की मारपीट
पूनम पांडे का आरोप है कि सोमवार की रात उनके पति सैम ने उनके साथ मारपीट की थी और उन्हें मोलेस्ट भी किया था. पूनम पांडे ने अपनी शिकायत में कहा है कि दक्षिण गोवा के कानाकोना गांव में वह किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. यह घटना तभी की है.
कानाकोना थाने के इंस्पेक्टर तुकाराम चव्हाण ने बताया कि पूनम ने शिकायत में कहा है कि सोमवार की रात उनके पति ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें मोलेस्ट किया. इसके बाद उसने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. पूनम की शिकायत के बाद सैम को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब पूनम का मेडिकल टेस्ट होगा जिसके बाद सैम को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बॉलीवुड ड्रग्स मामले में मचा हल्ला, इतने बवाल के बावजूद आखिर दीपिका पादुकोण हैं कहां?
पूनम पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ 10 सितंबर को शादी की थी. पिछले हफ्ते वह हनीमून पर भी गई थीं. यह शादी दो हफ्ते भी नहीं चली और अब टूटने की कगार पर है.