कोरोना काल में चल रहे मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में राज्यसभा की कार्यवाही शुरू (Rajya Sabha Live Updates) हो चुकी है. राज्यसभा में आज तीन श्रम कानूनों को पेश किया जाएगा. इन्हें सोमवार को लोकसभा में पास करवाया गया है.
बता दें कि फिलहाल खेती बिल पर हंगामे के बाद विपक्ष राज्यसभा और लोकसभा दोनों का ही बहिष्कार कर रही है. विपक्षी पार्टियों ने खेती बिल पर सरकार के सामने तीन मांग रखी हैं, वहीं सस्पेंड किए गए 8 सांसदों को वापस लेने का मुद्दा भी उठाया है.
राज्यसभा (Rajya Sabha Live Updates) में आज क्या-क्या हो रहा है, ताजा अपडेट्स यहां जानिए
खेती बिलों पर विपक्ष का प्रदर्शन
खेती बिलों के विरोध में विपक्षी पार्टियों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया. उनके हाथों में किसानों को बचाओ, लोकतंत्र को बचाओ के बोर्ड थे. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, डेरेक ओ ब्रायन, प्रफुल्ल पटेल इसमें शामिल थे.
FCRA बिल राज्यसभा में भी पास
NGO को मिलनेवाली विदेशी फंडिंग से संबंधित FCRA संशोधित बिल को राज्यसभा में भी पास कर दिया गया. इस बिल को लोकसभा में 21 सितंबर को पास किया गया था.
विपक्ष ने बुलाई बैठक
विपक्षी दल जो राज्यसभा सत्र का विरोध कर रहे हैं उन्होंने आज एक बैठक बुलाई है. यह मीटिंग राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के संसद स्थित ऑफिस में होगी.
तीन श्रम कानून होंगे पेश
राज्यसभा में आज तीन श्रम कानून बिल पेश होंगे. इन्हें विपक्ष के बहिष्कार के बीच मंगलवार को लोकसभा में पास करवा लिया गया था. इन बिलों को टीडीपी, जेडीयू, बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस ने सपोर्ट किया था.