फ्रेंड की शादी में खूबसूरत साड़ी लुक के लिए विद्या बालन से लें इंस्पिरेशन

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपने खास साड़ी कलेक्शन के लिए जानी जाती हैं। अगर आप साड़ी पहनने के बारे में सोच रही है तो आप विद्या बालन के साड़ी कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। विद्या बालन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत साड़ी फोटो शेयर करती रहती है। उनके फैंस उनके साड़ी लुक को काफी पसंद करते हैं। विद्या बालन फ्लोरल प्रिंट लेकर ब्राइट कलर की साड़ी पहने नजर आती हैं।

चलिए देखते हैं विद्या बालन का एथनिक साड़ी लुक।विद्या बालन के इस व्हाइट फ्लोरल साड़ी को आप भी कैरी कर सकती हैं। व्हाइट साड़ी पर रेड कलर का फ्लोरल वर्क किया हुआ है। इस साड़ी को आप ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं। विद्या बालन के इस साड़ी में पॉम पॉम लग हुए हैं। विद्या बालन ने हाफ स्लीव ब्लाउज पहना हुआ हैं। विद्या बालन के मेकअप की बात करें तो उन्होंने ग्लॉसी रेड लिप शेड लगाया है। चीकबोन्स को हाईलाइट किया हुआ है। उन्होंने लाइट आईशैडो का यूज किया हुआ है। विद्या बालन ने सिंपल पोनीटेल बनाई हुई है।विद्या बालन की इस साड़ी को आप दुर्गा पूजा में कैरी कर सकती हैं। इस प्रिंट वाली साड़ी में हाथ से पेंट की हुई कलमकारी है। जिस पर डिफरेंट फ्लोरल प्रिंट है। साड़ी पर जरदोजी से हाईलाइट किया हुआ है। विद्या बालन ने साड़ी के साथ हाफ स्लीव गोल्डन मेटल धागे वाला ब्लाउज पहना है। साड़ी के साथ उन्होंने येलो नग वाले इयरिंग्स पहने हुए है। विद्या बालन के मेकअप की बात करें तो उन्होंने साड़ी के साथ लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है।
विद्या बालन ने अपने चीकबोन्स को हाइलाइट किया हुआ है। विद्या ने लिपस्टिक की मैचिंग का आईशैडो लगाया है। साड़ी के साथ उन्होंने जूड़ा बनाया बनाया हुआ है। विद्या बालन के इस एथनिक लुक को आप भी कैरी कर सकती हैं।ब्लैक गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में विद्या बालन गजब की खूबसूरत लग रही हैं। विद्या बालन की ये साड़ी डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने डिजाइन की हैं। ब्लैक सिंपल साड़ी पर सिल्वर धागे की वर्क किया हुआ हैं, वहीं साड़ी का बॉर्डर गोल्डन है।
विद्या बालन ने साड़ी के साथ प्लेन ब्लैक ब्लाउज पहना हुआ है। विद्या बालन ने ब्लैक साड़ी के साथ स्मोकि आई मेकअप कैरी किया हुआ है। आप भी अपने दोस्त की शादी में इस ब्लैक साड़ी को कैरी कर सकती हैं।विद्या बालन बी टाउन में अपने साड़ी लुक के लिए जानी जाती हैं। विद्या बालन के इस साड़ी लुक की बात करें तो उन्होंने नंदीडिंप्स के लेबल की साड़ी पहनी हुई है। विद्या बालन के इस लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट साड़ी पहनी हुई है।
येलो बॉर्डर वाली साड़ी पर ग्रीन कलर की पांइपिंग की हुई है। साड़ी के साथ विद्या ने हाल स्लीव ब्लाउज पहना हुआ है। साड़ी के साथ विद्या बालन ने मेटालिक नेकलेस कैरी किया हुआ है। विद्या बालन के मेकअप की बात करें तो उन्होंने ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक लगाई हुई है। विद्या बालन ने लाइट पिंक आई शैडो लगाया हुआ है। उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बीच की मांग के साथ पोनीटेल कैरी किया हुआ है। आप भी विद्या के इस खूबसूरत लुक को कैरी कर सकते हैं।

अन्य समाचार