आज का दैनिक राशिफल (23-09-2020)

मेष- आज के दिन भविष्य को लेकर प्लानिंग करना चाहिए, निवेश को लेकर आप कुछ योजना बना रहें हैं तो तत्काल रूप से लागू कर देना उत्तम रहेगा। ऑफिस में सहयोगी मदद की उम्मीद लेकर आएं तो उनकी सहायता करने से पीछे न हटें क्योंकि छोटी सी कोशिश उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। लोहें से संबंधित कारोबार करने वालों को छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लगने की संभावना दिखाई दे रही

वृष- आज के दिन मानसिक व शारीरिक तौर पर एक्टिव रहेंगे। कार्यों को कैसे पूरा किया जाए इसे समय आप भलिभांति जानते हैं। कर्मक्षेत्र में नये कार्य सीखने का अवसर मिलेगा, इसे हाथ से न जाने दें क्योंकि यह आपको और अपडेट करने वाला है। बड़े व्यापारियों को वर्तमान स्थितियों को देखते हुए थोड़ी और प्रतीक्षा करना पड़ेगी।
मिथुन- आज के दिन नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव आपके मस्तिष्क पर रहेगा जिसके वजह से क्रोध भी अधिक आएगा ऐसे में धैर्य रखें। ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो कार्यभार अधिक रहेगा वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने से बाधाएं भी उत्पन्न हो सकती है। सोना-चांदी का कारोबार करने वालों को आज कुछ मंदी का सामना करना पड़ेगा।
कर्क- आज के दिन आलस्य को त्याग कर कठोर परिश्रम करने पर ध्यान देना होगा। करियर से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी जिसके लिए आज आपको तैयार रहने की आवश्यकता है। सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को वर्तमान समय में ट्रांसफर लेटर मिलने की संभावना है। सब्जियों का व्यापार करने वालों को अधिक माल स्टॉक करके नहीं रखना चाहिए, अन्यथा घाटे का सामना करना पड़ सकता है।
सिंह- आज के दिन किसी के प्रति मन में शंका न रखें जरूरी नहीं जैसा आपको दिख रह है, वास्तव में वैसा ही हो। जो लोग नौकरी बदलने के इच्छुक हैं उनको अन्य कंपनियों में सी।वी दे देना चाहिए, वहीं दूसरी ओर जो नौकरी की तलाश में हैं उनको ज्वाइंनिंग लेटर मिल सकता है। स्पोर्ट से संबंधित वस्तुओं का कारोबार करने वालों को लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।
कन्या- आज के दिन जो कार्य आपने पहले से सोच रखें हैं, उन कार्य के हो पाने में संशय रहेगा, यदि कार्य न बने को आगे के लिए शिफ्ट कर देना चाहिए। व्यापारी वर्ग ध्यान रहें किसी भी परिस्थिति में विश्वसनीय लोगों का साथ नहीं छोड़ना है। विद्यार्थी वर्तमान समय का लाभ उठाने का प्रयास करें।
तुला- आज के दिन कार्यों को पूर्ण करने पर फोकस करें न की यह सोचने में की इससे कैसे बचा जाएं, अपने आराध्य का नाम लेकर कार्य स्टार्ट करें। ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो जिन महिलाओं कि जॉब छूट गयी थी उनको इस ओर पुनः ध्यान देना चाहिए ग्रहों की स्थिति को देखते हुए एक नया ऑफर प्राप्त हो सकता है।
वृश्चिक- आज के दिन आपका मनोबल कुछ मजबूत होता नजर आएगा, तो वहीं दूसरी ओर लग्जिरियस लाईफ के लिए कर्ज लेने से बचे। शिक्षा से संबंधित नौकरी करने वालों की स्थितियाँ सामान्य होती नजर आ रही है। नये कारोबार को स्टार्ट के करने के लिए मेहनत के साथ-साथ धैर्य भी रखने की आवश्यकता है।
धनु- आज के दिन सभी के साथ प्रेम से बोलिए और लोगों का दिल जीतते चलिए, भविष्य में यही आपके यश का मार्ग तय करेगी। कर्मक्षेत्र की बात करें तो सैलरी में गिरावट की वजह से नौकरी बदलने का विचार कर रहें हैं तो वर्तमान समय को देखते हुए रूक जाना ही सही रहेगा। व्यापार में जिन लोगों का सरकार से संबंधित कोई कार्य नहीं बन पा रहा था, तो आज इस ओर आपका प्रयास सफल होता नजर आएंगा।
मकर- आज के दिन स्वयं को अकेला न समझें, मित्र और सहयोगी अच्छे नेचर से बहुत प्रभावित हैं और वह आपके साथ भी हैं। ऑफिशियल कार्यों की अधिकता के कारण आज ओवर टाइम करना पड़ सकता है। व्यापारियों को अपने नये उत्पाद की सेल करनी होगी, साथ ही अपने कंपटीटरों पर भी ध्यान देना चाहिए, कंपटीशन की वजह से आज कुछ तनाव हो सकता है।
कुंभ- आज के दिन महत्वकांक्षाओं की पूर्ति होने से मन प्रसन्न रहने वाला है। प्रयास मात्र कि देरी है शक्ति एवं स्फूर्ति के साथ कार्य पूर्ण कर पाएंगे। कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों का कार्य यदि आपके हिसाब से नहीं चल रहा है, तो धैर्य रखते हुए अच्छे समय की प्रतीक्षा करनी चाहिए। व्यापारियों को कानूनी दांव-पेंच से बचकर रहना होगा, अन्यथा आर्थिक दंड भरना पड़ेगा।
मीन- आज के दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर मूड ऑफ न करें, बल्कि सभी के साथ हंसी-मजाक करना चाहिए। ऑफिस में अपनी ग़लतियों को छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेना मुश्किलों में डाल सकता है। बिजनेस करने वालों की मेहनत जाया नहीं जाएंगी, पिछला प्रयास वर्तमान समय में उन्नति दिलाने वाला चल रहा है।

अन्य समाचार