मुंबई की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी. इसके कुछ समय बाद रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) के वकील सतीश मानेशिंदे ने जमानत की अर्जी के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) का रुख किया. बॉम्बे हाई कोर्ट में दोनों की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है.
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए मानेशिंदे ने कहा, "रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है. न्यायमूर्ति एस. वी. कोटवाल के सामने 23 सितंबर को इस पर सुनवाई होगी."
ड्रग्स केस में नाम आने पर दीया मिर्जा ने दी ये सफाई, फैंस को भी कहा 'शुक्रिया'
रिया समेत अब तक कई गिरफ्तार
रिया की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की अवधि मंगलवार को पूरी हो गई थी, जिसके बाद कल दोपहर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पेशल एनडीपीएस के सामने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेत्री को पेश किया. कोर्ट
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग एंगल के कनेक्शन में रिया और शोविक सहित और भी कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं. ड्रग्स मामले में इन गिरफ्तारी के बाद से बॉलीवुड (Bollywood) के ड्रग्स कनेक्शन में लगातार एनसीबी की जांच जारी है. ड्रग्स एंगल में एक के बाद एक बॉलीवुड (Bollywood) की नामी हस्तियों का नाम सामने आ रहा है.
ड्रग मामला: दीपिका पादुकोण ही क्यों, अन्य अभिनेताओं का नाम क्यों नहीं आ रहा सामने- नवनीत राणा
अब एक ड्रग्स चैट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का भी नाम सामने आया है. वहीं इससे पहले श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह जैसी बॉलीवुड की ए लिस्टर अभिनेत्रियों का नाम ड्रग्स के मामले में सामने आ चुका है.