किसी अन्य दूसरी बीमारी की तरह कोरोना वायरस भी लोगों को अलग तरह से प्रभावित करता है. इसके पीछे कई ऐसे फैक्टर हैं जो तय करते हैं कि किसको वायरस संक्रमण का खतरा ज्यादा है. उम्र, इम्युनिटी, पुराना रोग ये सभी फैक्टर वायरस के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं. यहां तक कि लिंग भी इस कड़ी में जुड़ गया है.
कोविड-19 का प्रभाव महिलाओं पर ज्यादा
एक नए शोध के मुताबिक पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को बीमारी से ठीक होने के बाद कोविड-19 के खास लक्षण से ज्यादा जूझना पड़ा है. आयरिश शोध से पता चला है कि महिलाओं को कोविड-19 से उबरने के बाद लंबे समय तक थकान की समस्या की शिकायत रही. आयरलैंड के शोधकर्ताओं ने 128 कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर अध्ययन किया. उन्होंने उनका डबलिन के संत जेम्स अस्पताल में टेस्ट किया. जिसमें पता चला कि थकान बीमारी का नतीजा है.
शोध में पाया गया कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद आधे से ज्यादा प्रतिभागियों ने करीब दस हफ्ते तक लगातार थकान की शिकायत की. ये शिकायत पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा आम पाई गई. ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है. इससे पहले सार्स महामारी के बाद किए गए एक शोध में खुलासा हुआ था कि कई लोगों ने लगातार थकान का अनुभव किया. उन्हें अपनी बीमारी के बाद एक साल तक कम पर नहीं लौटना पड़ा था. 2011 में बीएमसी न्यूरोलोजी जर्नल में प्रकाशित शोध में बताया गया था कि प्रतिभागियों में से दो तिहाई महिलाओं ने थकान की बात कही.
संक्रमण से ठीक होने के बाद भी थकान
कोरोना संक्रमण से ठीक होने पर निगेटिव पाए जाने के बावूजद मरीज को खुद की देखभाल करना बहुत जरूरी है. कोविड-19 के इलाज के बाद देखभाल बीमारी के लंबे समय तक पड़नेवाले प्रभाव को रोक सकेगा. पोस्ट कोविड-19 देखभाल के उचित तरीकों में डेली रूटीन से पहले आराम, खुद को समय देना, चेतावनी के लक्षणों पर और स्वास्थ्य पर ध्यान देना शामिल हैं. अगर गंभीर लक्षण जैसे सांस लेने में परेशानी आ रही है तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें. दवा को संशोधित करें. कोरोना वायरस की चपेट में आने का ये मतलब नहीं कि आपको इसका खतरा नहीं है. इसलिए एहतियात बरतना जरूरी है. इसके अलावा खानपान पर भी ध्यान दें. खानपान में पौष्टिक तत्वों को शामिल करें.
Health Tips: इन खास सेल्फ केयर टिप्स को अपनाकर आप खांसी से पा सकते हैं छुटकारा
Health Tips: रोजाना की वॉकिंग को दिलचस्प बनाने के लिए अपनाएं इन आदतों को, नहीं होगी बोरियत