ड्रग्स मामले में बोली Dia Mirza, कहा- मैंने जिंदगी में कभी ड्रग नहीं लिया
सुशांत सिंह राजपूत की मौत ( Sushant Singh Rajput Case) के मामले में ड्रग्स का बड़ा खुलासा हुआ। इस खबर के बाद पिछले कुछ समय से हड़कंप मचा हुआ है। ड्रग्स कांड में अब तक कई स्टार्स के नाम शामिल हो चुके हैं। इन्हीं में से एक है एक्ट्रेस दीया मिर्चा। इसी बीच अब एक्ट्रेस दीया मिर्जा ( Dia Mirza Drugs Case)ने मंगलवार को बयान जारी किया है। एक्ट्रेस ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स नहीं लेने का दावा करते हुए कहा कि ऐसी खबरों से उनके करियर को नुकसान पहुंच रहा है। इसके अलावा, उन्होंने मामले में कानूनी कार्रवाई करने की ओर भी इशारा किया।
1) I would like to strongly refute and categorically deny this news as being false, baseless and with mala fide intentions. - Continued
उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट्स किए. उन्होंने कहा कि मैंने जिंदगी में कभी ड्रग नहीं ली है। जो भी खबरें चल रही है पूरी तरह से झूठी है। इसके आधार पर मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगी। दीया मिर्जा ने कहा, ''मैं इस खबर को सिरे से खारिज करती हूं। क्योंकि यह गलत, निराधार और गलत इरादों के साथ किया जा रहा है।
2) Such frivolous reporting has a direct impact on my reputation being besmirched and is causing damage to my career which I have painstakingly built with years of hard work. - Continued
उन्होंने कहा कि इस तरह की तुच्छ रिपोर्टिंग से मेरी प्रतिष्ठा पर सीधा प्रभाव पड़ता है। मेरे करियर को नुकसान पहुंचा रहा है, जो मैंने सालों की मेहनत से बनाया है। उन्होंने आगे कहा, ''मैंने अपने जीवन में कभी भी न तो ड्रग्स खरीदी है और न ही इसका सेवन किया है। मैं कानूनी रास्ता अपनाऊंगी। मेरे साथ खड़े लोगों का धन्यवाद.''
3) I have never procured or consumed any narcotic or contraband substances of any form in my life. I intend to pursue the full extent of legal remedies available to me as a law abiding citizen of India. Thanks to my supporters for standing by me.Dia Mirza
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, अभिनेत्री दीया मिर्जा का नाम ड्रग्स केस में आया है। ड्रग्स पैडलर अनुज केशवानी ने दीया मिर्जा का नाम लिया है। सूत्रों के मुताबिक, केशवानी ने बताया कि दीया की मैनेजर ड्रग्स खरीदती थी, इसके सबूत भी दिये हैं। अब इस मामले में एनसीबी जल्द ही दीया मिर्जा को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है।
Related Story